नई दिल्ली. रियलमी ने गुरुवार को भारत में तीन नए स्मार्टफोन्स Realme C20, Realme C21 और Realme C25 लॉन्च किए हैं. इनके मेन फीचर्स की बात करें, तो Realme C20 में सिंगल रियर कैमरा मौजूद है, जबकि Realme C25 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. Realme C25 में 6,000mAh की बैटरी है, जबकि Realme C20 और Realme C21 दोनों में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Realme C20 की भारत में कीमत 6,999 रुपये इसके एकमात्र 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. Realme C21 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन की भारतीय बाजार में कीमत 7,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है. जूसरी तरफ, Realme C25 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Realme C20- स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस IPS डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 2GB की रैम और 32GB का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Realme C20 में 5,000mAh की बैटरी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 लेंस के साथ है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme C21- स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है. इसमें 4GB तक की रैम और 32GB और 64GB के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन हैं, जिन्हें माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर है. Realme C21 में 5,000mAh की बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme C25- स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G70 SoC प्रोसेसर है. फोन में 4GB की रैम और 64GB और 128GB स्टोरेज वर्जन हैं, जिन्हें माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर है. Realme C25 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सैमसंग आज लांच करेगी अपनी एफ सीरीज के नये स्मार्टफोन
Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 स्मार्टफोन 5 अप्रैल को होंगे लॉन्च
शाओमी ने लांच किये 12जीबी रैम से लैस तीन नये स्मार्टफोन
Leave a Reply