बंगाल में चुनावी हिंसा: हुगली में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, कूचबिहार में कार्यकर्ता की हत्या

बंगाल में चुनावी हिंसा: हुगली में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, कूचबिहार में कार्यकर्ता की हत्या

प्रेषित समय :11:24:30 AM / Sat, Apr 10th, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में चौथे दौर का मतदान जारी है. इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आई है. हुगली में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला किया गया है. हुगली के इश्वरबाहा में बीजेपी नेता और चुंचूड़ा से कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला हुआ है.

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए. हमले का आरोप टीएमसी समर्थकों पर है. लॉकेट चटर्जी को टीएमसी के वर्कर्स ने काले झंडे दिखाए. इस दौरान जब सुरक्षाबलों ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए.

इससे पहले आज कूचबिहार में वोटिंग के दौरान एक  बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की खबर सामने आई है। सितलकुची में आनंद बमज़्न नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है. कूचबिहार के पठानजूली क्षेत्र के बूथ नंबर 5/265 पर ये हत्या हुई. यहां भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

हुगली के चुंचुरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार की गाड़ी पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है. लॉकेट को हाथ में चोट लगी है. हमले का आरोप टीएमसी समर्थकों पर लगा है. इसके अलावा चुनाव को कवर कर रहे मीडिया की गाडिय़ों का भी शीशा तोड़ा गया है.

खुद पर हुए हमले पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की. मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल में हिंसक भीड़ ने की बिहार के किशनगंज नगर थाने के एचएचओ की पीट-पीटकर हत्या

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू, कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

बंगाल में हुये तीन चरणों के चुनाव में भाजपा कम से कम 63-68 सीटें जीतेगी: अमित शाह

बंगाल में केंद्रीय मंत्री को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने घेरा, गाड़ी में की तोडफ़ोड़

प्रदीप द्विवेदीः पश्चिम बंगाल में मोदी, ममता और मीडिया की प्रतिष्ठा दांव पर है, कारण?

बंगाल में चुनाव के बीच टीएमसी को लगा झटका, वर्तमान विधायक अमल आचार्जी भाजपा में शामिल

Leave a Reply