पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू, कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू, कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

प्रेषित समय :08:01:51 AM / Sat, Apr 10th, 2021

कोलकाता. आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिये मतदान शुरू हो गया है. पांच जिलों की 44 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. वोटिंग शुरू होते ही पोलिंग बूथ पर दिखने लगी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. 15 हजार 940 पोलिंग बूथ पर आज वोट डाले जाएंगे और करीब 1 करोड़ 16 लाख मतदाता 373 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

मतदान के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं ताकि कोई हिंसा ना हो. आज टॉलीगंज में सबसे बड़ा मुकाबला है, यहां बाबुल सुप्रियो और अरुप बिस्वास आमने सामने हैं. बीजेपी को इस चरण से सबसे ज्यादा उम्मीद है क्योंकि इस बार महिला वोटर्स ज्यादा हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में महिलाओं का बीजेपी को बंपर समर्थन मिला था वही उम्मीद आज फिर है.

बंगाल में आज कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. टॉलीगंज सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बीजेपी के उम्मीदवार हैं और उनके खिलाफ टीएमसी ने अरूप बिश्वास को उतारा है. डोमजूर से टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए राजीब बनर्जी चुनाव मैदान में हैं, जबकि बेहला पूर्व सीट से बीजेपी की तरफ से अभिनेत्री पायल सरकार टीएमसी की रत्ना चटर्जी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

इसके अलावा चुंचूड़ा सीट से लॉकेट चटर्जी अपनी किस्मत आजमा रही हैं तो बेहला पश्चिम से टीएमसी के पार्थो चटर्जी और शिबपुर से मनोज तिवारी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बाली सीट पर भी मुकाबला जबरदस्त है. टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया का मुकाबला टीएमसी नेता राणा चटर्जी से है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में मतदान शुरू, बंगाल में तीसरे चरण के लिये डाले जायेंगे वोट

विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में बंगाल में 80.43 प्रतिशत और असम में 74.69 प्रतिशत हुआ मतदान

बंगाल में केंद्रीय मंत्री को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने घेरा, गाड़ी में की तोडफ़ोड़

प्रदीप द्विवेदीः पश्चिम बंगाल में मोदी, ममता और मीडिया की प्रतिष्ठा दांव पर है, कारण?

विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में मतदान शुरू, बंगाल में तीसरे चरण के लिये डाले जायेंगे वोट

पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही चुनावी हिंसा, मतदान के बीच दो हत्याओं से बढ़ा तनाव

बंगाल में चुनाव के बीच टीएमसी को लगा झटका, वर्तमान विधायक अमल आचार्जी भाजपा में शामिल

Leave a Reply