सीएसके ने दिल्ली को 189 रन का दिया टारगेट, रैना की फिफ्टी, कोहली और रोहित की बराबरी की

सीएसके ने दिल्ली को 189 रन का दिया टारगेट, रैना की फिफ्टी, कोहली और रोहित की बराबरी की

प्रेषित समय :21:26:06 PM / Sat, Apr 10th, 2021

मुंबई. आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (ष्टस््य) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम ने दिल्ली को 189 रन का टारगेट दिया. सुरेश रैना ने आईपीएल में अपनी 39वीं फिफ्टी लगाई. सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी भी की.

तीनों संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. लीग में सबसे ज्यादा 48 फिफ्टी डेविड वॉर्नर के नाम है. शिखर धवन 41 फिफ्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए. सुरेश रैना ने 36 बॉल पर सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली. उनके अलावा मोइन अली ने 36, सैम करन ने 34, रविंद्र जडेजा ने 26 और अंबाती रायडू ने 23 रन बनाए. दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने 2 विकेट लिए.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

चेन्नई- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर.
दिल्ली- ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस वोक्स, टॉम करन, आर. अश्विन, अमित मिश्रा और आवेश खान.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराया

आईपीएल: आरसीबी के साथ होने वाले पहले मुकाबले में मुंबई की टीम में नजर नहीं आयेंगे डीकॉक

आईपीएल को जोर का झटका, टूर्नामेेंट के बीच टीम से अलग हो सकते है न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ी

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद मुंबई में होंगे आईपीएल मुकाबले

आईपीएल पर कोविड-19 का साया, वानखेड़े स्टेडियम के 8 मैदानकर्मी कोरोना पॉजिटिव

ऋषभ पंत होंगे आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

Leave a Reply