सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र

सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र

प्रेषित समय :20:35:23 PM / Sat, Apr 10th, 2021

*जिनको पैसो की हमेशा तंगी रहती है, वह तुलसी माता की 108  प्रदिक्षणा करें | और  श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी.

*विशेष ~ 12 अप्रैल 2021 सोमवार को सूर्योदय से सुबह 08:01 तक) सोमवती अमावस्या है.

नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए

*11 अप्रैल, रविवार को प्रातः 06:04 से 12 अप्रैल, सोमवार को सुबह 08:01 तक अमावस्या है.

 *घर में हर अमावस अथवा हर 15 दिन में पानी में खड़ा नमक (1  लीटर पानी में 50  ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें . इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी . अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं.

अमावस्या

*अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  (विष्णु पुराण)*
धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए

 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें.*

*सामग्री : 1 . काले तिल, 2 . जौं, 3 . चावल, 4 . गाय का घी, 5 . चंदन पाउडर, 6 . गूगल, 7 . गुड़, 8 . देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा.*
*विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवन कुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की 1 -1  आहुति दें.*

 *आहुति मंत्र

1 . ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
2 . ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
3 . ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
4 . ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
5 . ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शनिचरी अमावस्या तिथि साढ़े-साती और शनि ढैय्या के निवारण करने हेतु बहुत खास

शनिवार और अमावस्या के दिन प्रेमी युगल को नहीं मिलना चाहिए

मां काली के कुछ मंत्रों के जाप से कोई भी साधक अपने जीवन के संकटों को दूर कर सकता

Leave a Reply