जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग

जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग

प्रेषित समय :21:11:09 PM / Sun, Apr 11th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल प्रशासन 13 अप्रैल सोमवार से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच नई मेमू ट्रेन प्रारंभ कर रहा है. इस मेमू ट्रेन के प्रारंभ होने से कम दूरी के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि पिछले 1 साल से अधिक समय से इस मार्ग पर पैसिंजर ट्रेनों का संचालन बंद पड़ा है.

जबलपुर रेल मंडल से जल्द ही एक नई मेमू ट्रेन प्रारंभ होने जा रही है यह ट्रेन  कल मंगलवार 13 अप्रैल को सुबह 9.00 बजे बीना से प्रारंभ होगी तथा बीना और कटनी मुड़वारा के मध्य 31 स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 3.00 बजे कटनी आएगी.  

यह है टाइमिंग

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल की यह मेमू ट्रेन नंबर 06621/22 कल 13 अप्रैल को बीना से 8 कोचों के साथ प्रारंभ होगी. बीना से ट्रेन सुबह 9.00 बजे चलकर खुरई 9.28 सागर 10.25 तथा दमोह 12.00 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह दमोह से कटनी के अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 15.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुंचेगी. यह मेमू ट्रेन  वापस में उसी दिन 13 अप्रैल को शाम को 17:10 पर कटनी से रवाना होगी और दमोह रात 8.00 बजे पहुंचेगी. इसके उपरांत 21.40 पर सागर तथा रात 12.10 पर वापस बीना पहुंच जाएगी. इस तरह यह ट्रेन मंडल के 31 स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन के नाम से लोगों को यात्रा सुविधा कल 13 अप्रैल से आगामी आदेश तक नियमित रूप से उपलप्ब्ध कराएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में कोरोना फिर बरपाया कहर, 469 पाजिटिव मिले

एमपी के जबलपुर में कंटेनमेंट जोन बनाने आए कर्मचारियों पर कोरोना संक्रमित परिवार ने किया हमला

एमपी के इंदौर-भोपाल में अस्पताल से लेकर श्मशान तक वेटिंग, जबलपुर में भी हालात खराब, फिर 12 की कोरोना से मौत

Leave a Reply