एमपी के जबलपुर में कंटेनमेंट जोन बनाने आए कर्मचारियों पर कोरोना संक्रमित परिवार ने किया हमला

एमपी के जबलपुर में कंटेनमेंट जोन बनाने आए कर्मचारियों पर कोरोना संक्रमित परिवार ने किया हमला

प्रेषित समय :20:24:04 PM / Sun, Apr 11th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित धनवंतरी नगर सागर कालोनी में आज संक्रमित परिवार के तीन सदस्यों ने नगर निगम की टीम पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वे परिवार के आसपास के प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने आए थे. मारपीट व धक्का मुक्की से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई, कर्मचारियों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया.

                        पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनवतंरी नगर की सागर कालोनी में एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए, जिसके चलते उस घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया, आज सहायक आयुक्त प्रफुल्ल गठरे, निगमकर्मी पूरनलाल चौधरी, रमेश चौधरी, सिद्धनाथ जैसवाल सागर कॉलोनी रोड पॉवर हाउस के सामने एलआईजी 173 के समीप बेरिकेडिंग करने गए, इस दौरान संक्रमित परिवार के संदीप पांडेय द्वारा गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया, अधिकारियों व कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे, उन्होने गाली गलौज करते हुए खदेड़ दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एक मई से शुरू हो रही एर्नाकुलम- पटना व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

जबलपुर के जंगलों को लॉकडाउन में अवैध कारोबारियों ने बनाया ठिकाना, बना रहे कच्ची शराब, पहुंची पुलिस, मची भगदड़

एमपी के जबलपुर में हालात और भी ज्यादा खराब हुए, 4 की मौत, 402 पाजिटिव मिले

Leave a Reply