जबलपुर. जनता की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या- 06359/06360 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है. यह ट्रेन एर्नाकुलम से एक मई से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को तथा पटना से चार मई से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या- 06359 एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक मई से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को एर्नाकुलम से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अलुवा, त्रिसूर, पालघाट, कोयम्बटूर, त्रिरूप्पुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जं, प्रयागराज रामबाग के रास्ते रात्रि 01.55 बजे वाराणसी जंक्शन पहुचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या- 06360 पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट मंगलवार को पटना से 16.30 बजे प्रस्थान कर उसी रास्ते से होते हुए एर्नाकुलम 21.40 बजे पहुंचेगी.
एलटीटी- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू
भीड़ का दबाव कम करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) से गोरखपुर के बीच 11 अप्रैल से विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन वाराणसी के रास्ते गंतव्य तक प्रस्थान करेगी. उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या- 01147 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सुबह 7 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर एक बजे वाराणसी जंक्शन पर ट्रेन का आगमन होगा. इसी दिन शाम 6.40 बजे गोरखपुर पहुच कर समाप्त हो जाएगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 01148 गोरखपुर से मंगलवार को सुबह 8.45 बजे रवाना होगी. विभिन्न मार्गों से होते हुए यह ट्रेन दोपहर 2.10 बजे वाराणसी जंक्शन आएगी. 10 मिनट का ठहराव लेकर यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना हो जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में हालात और भी ज्यादा खराब हुए, 4 की मौत, 402 पाजिटिव मिले
Leave a Reply