पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को आड़े हाथ ले लिया है, उन्होने कोरोना से निपटने के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा बुलाई गई जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होने कहा कि एक दिन पहले जबलपुर में 14 मौत हुई है, जिसकी सूची रखी है, फिर भी सिर्फ दो मौते ही बताई जा रही है, इस तरसे सच्चाई क्यों छिपाई जा रही है.
विधायक श्री विश्नोई ने यहां नहीं रुके उन्होने जिला प्रशासन की नाकामी के उदाहरण भी देना शुरु कर दिए, उन्होने कहा कि प्रशासन का एक बेरोमीटर लेकर चल रहा है, मरीज आरटी-पीसीआर टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही रैपिड एंटीजन टेस्ट कराकर इलाज शुरु कर दिया जा रहा है, इस कारण निजी अस्पताल में बिस्तर की मारामारी हो रही है, प्रशासन सही आंकड़े नहीं बता रहा है.
सीएम से कहा यदि सच्चाई नहीं सुनना चाहते तो मैं चुप हो जाता हूं-
विधायक श्री विश्नोई द्वारा जब जिला प्रशासन की खामियां गिनाई जा रही थी तो सीएम श्री चौहान ने उन्हे बीच में ही रोकते हुए कह दिया कि उन्हे अभी सभी जिलों के साथ बात करना है, कोई जरुरी सुझाव हो तो दे, जिसपर विधायक विश्नोई ने भी कहा कि यदि आप सच सुनना नहीं चाहते है तो मैं चुप हो जाता हूं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 369 पाजिटिव, एक्टिव मामले 2217 हुए
मंडला से जबलपुर आई किशोरी को 20 दिन तक बंधक बनाकर रेप..!
एमपी के जबलपुर में दम्पति सहित दस कोरोना संक्रमितों की मौत..!
ट्रक से टकराई कार के परखच्चे उड़े, तीन की मौत, जबलपुर से इलाज कराकर लौट रहा था परिवार
जबलपुर में किसान की पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!
जबलपुर में पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, चालक की मौत
Leave a Reply