हरिद्वार कुंभ: दूसरा शाही स्नान आज, प्रशासन ने लगा रखी है कई तरह की पाबंदियां

हरिद्वार कुंभ: दूसरा शाही स्नान आज, प्रशासन ने लगा रखी है कई तरह की पाबंदियां

प्रेषित समय :10:54:59 AM / Mon, Apr 12th, 2021

हरिद्वार. धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आज दूसरा शाही स्नान है. सोमवती अमावस्या के मौके पर भक्त हरिद्वार में डुबकी लगा रहे हैं. आज अखाड़ों का भी शाही स्नान है. तय समय के मुताबिक सभी अखाड़े भी शाही स्नान करेंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं.

सावधानी के साथ सोमवती अमावस्या का शाही स्नान हो रहा है. कोरोना को लेकर हरिद्वार में प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. सभी अखाड़ों को स्नान के लिए आधे-आधे घंटे का वक्त दिया गया है. हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आने वाले भक्तों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. प्रशासन ने लोगों को 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा है.

वहीं शाही स्नान से पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें आइसोलेट कर पूरे अखाड़े को सैनिटाइज किया है. उनके करीबी संतों की भी कोरोना जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

1 अप्रैल से शुरू होगा हरिद्वार कुंभ, अधिसूचना जारी, शाही स्नान और प्रमुख स्नान की यह है तारीखें

हरिद्वार कुंभ में आने के लिए लानी होगी 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट, हाईकोर्ट के निर्देश पर निर्णय

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को किया आगाह, हरिद्वार कुंभ से बढ़ सकता है कोरोना, बरतें सावधानियां

Leave a Reply