एमपी के इंदौर में किराना, फल, सब्जी सुबह 6 से 4 बजे तक खुली रहेगी, जबलपुर में किराना दुकानें 15 अप्रेल से पूर्णत: बंद रहेगी..!

एमपी के इंदौर में किराना, फल, सब्जी सुबह 6 से 4 बजे तक खुली रहेगी, जबलपुर में किराना दुकानें 15 अप्रेल से पूर्णत: बंद रहेगी..!

प्रेषित समय :21:32:59 PM / Tue, Apr 13th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है, कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इस बात का जिला प्रशासन द्वारा ध्यान रखा जा रहा है, जिसके चलते इंदौर में अब किराना दुकान, फल, सब्जी की दुकानें सुबह 6 से शाम 4 बजे तक खोलने के आदेश दे दिए गए है, वहीं दूध दिनभर बिके गा. वहीं जबलपुर में जिला प्रशासन ने 15 अप्रेल से किराना दुकानों को पूर्णत: बंद करने का निर्णय ले लिया है, सिर्फ होम डिलेवरी की सुविधा मिलेगी.

बताया जाता है कि इंदौर में प्रशासन ने कोरोना कफ्र्यू में छूट बढ़ा दी है. अब किराना-ग्रोसरी और फल-सब्जी की दुकानें सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक खोली जा सकेंगी. इसी समयावधि में सब्जी-फल के ठेले भी लग सकेंगे. दूध डेयरी सुबह 6 से शाम सात बजे तक यानी पूरे दिन खुली रख सकेंगे. प्रशासन ने कम समयावधि में मार्केट में होने वाली भीड़ के चलते यह रास्ता निकाला है. यह आदेश 14 अप्रैल से लागू हो जाएगा. इससे पहले फल-सब्जी आदि की दुकानें तीन घंटे ही खुलती थीं. इस कारण लोग उमड़ पड़ते थे जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया.

वहीं जबलपुर में जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन कर नगर निगम जबलपुर एवं छावनी परिषद जबलपुर की सीमा क्षेत्र के भीतर सभी किराना दुकानों को पूर्णत: बंद रखने के आदेश जारी किया है . आदेश गुरुवार 15 अप्रैल से लागू होगा तथा 22 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा . अब जबलपुर में किराना दुकानों से सामान की केवल होम डिलेवरी ही की जाएगी. वहीं सब्जी व फ ल की दुकानों को सुबह 4 बजे से 8 बजे तक ही खुली रहेगी. इस समयावधि में केवल होलसेलर एवं हाथ ठेला वाले ही इनसे सब्जी एवं फल ले सकेंगे . सब्जी लेने जनसामान्य को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. आदेश के अनुसार सुबह आठ बजे के बाद सब्जी एवं फल का विक्रय केवल चलित वाहन, हाथ ठेला या अन्य साधन के माध्यम से विक्रेता द्वारा फेरी लगाकर घर.घर जाकर विक्रय किया जा सकेगा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केन्द्र सरकार ने विदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज की

डबलूएचओ चीफ का बड़ा बयान, कहा- कोरोना महामारी का अंत काफी दूर, कोरोना प्रोटोकॉल का करें सख्ती से पालन

एसबीआई की रिपोर्ट में दावा: 100 दिन बाद तक जारी रह सकती है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर

बिहार: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर राजद के दो तथा माले के एक विधायक पर मामला दर्ज

नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटों में 1.61 नये मामले, 879 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक, आरटी-पीसीआर टेस्ट भी हो रहा फेल

Leave a Reply