नई दिल्ली. बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारों के दर्शन के लिए पाकिस्तान पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था हसनाबदल गुरुद्वारा पंजा साहिब नहीं पहुंच पाया. पाकिस्तान में जारी प्रदर्शन के कारण यह जत्था फंस गया और आगे नहीं जा सका. हसनाबदल गुरुद्वारा पंजा साहिब नहीं पहुंच पाने के कारण इन श्रद्धालुओं को लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साब लाया गया है. भारतीय उच्चायोग लगातार श्रद्धालुओं से संपर्क बनाए हुए हैं. वहीं पाकिस्तान से कहा है कि इन श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं.
व्यवधान को लेकर भारतीय उच्चायोग ने बताया है कि श्रद्धालुओं को पंजा साहिब पहुंचना था, लेकिन वो बंद रास्तों के चलते वहां नहीं जा सके. भारतीय उच्चायोग श्रद्धालुओं से संपर्क में है. सूत्रों ने बताया है कि तहरीक-ए-लाबिक पाकिस्तान के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं इस कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही संभव नहीं है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की पुलिस ने टीएलपी के बड़े नेता को गिरफ्तार कर लिया है. अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थक देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कारण कई सड़कें बाधित हो गई है.
भारतीय सिखों का ये जत्था पाकिस्तान के अलग अलग सिख तीर्थ स्थलों पर जाएगा, जिसमें ननकाना साहिब भी शामिल हैं. पाकिस्तान जाने से पहले इन सभी यात्रियों की कोरोना जांच की गई थी. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही इन्हें वहां भेजा गया.
सभी यात्री सोमवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हुए थे. श्रद्धालुओं का यह जत्था 22 अप्रैल को भारत लौट आएगा. इस बात की जानकारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी के सेक्रेटरी मोहिंदर सिंह आहिल ने दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत से बातचीत करने बेकरार पाकिस्तान, जल्द हो सकती है पीएम मोदी-इमरान की मुलाकात
पंजाब में ड्रग्स लेकर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी तस्कर को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
पाकिस्तान ने जारी की 50 हजार टन चीनी आयात के लिये वैश्विक निविदा, ब्लैक लिस्ट में है भारत
मवेशी चराते हुए पाकिस्तान से बॉर्डर पार कर आ गया 8 साल का बच्चा, बीएसएफ ने किया दिलखुश काम
पाकिस्तान में फिर फूटा महंगाई बम, रमजान में चीनी के दाम 100 रुपए किलो के पार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों ने की एक जज की परिवार समेत निर्मम हत्या
शिरडी में साईंबाबा मंदिर में दर्शन करने का समय घटा, आनलाइन बुकिंग जरूरी, यह है दर्शन करने का सही समय
Leave a Reply