सूर्य और मंगल का राशि परिवर्तन:शुभ संकेत

सूर्य और मंगल का राशि परिवर्तन: शुभ संकेत

प्रेषित समय :19:44:52 PM / Wed, Apr 14th, 2021

ग्रह राज सूर्य तथा सेनापति मंगल महाराज क्रमशः शनि और राहु के चंगुल से निकल चुके है,मंगल महाराज पिछले 45 दिनों से और सूर्यदेव पिछले 30 दिनों से शनि की दृष्टि मे थे, इन दोनो का स्वतंत्र होना एक शुभ संकेत है. 

*नव संवतसर् और सूर्य मंगल का परिवर्तन*- हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ और सूर्य और मंगल का राशि परिवर्तन एक तरह से शुभ संकेत है,नवीन वर्ष का नाम आंनद है, जो निश्चित रूप से आंनद का कारक है,इस वर्ष का राजा और मंत्री दोनो मंगल ग्रह है, शनि ग्रह को इस वर्ष कोई पद नही है,जो एक शुभ संकेत है. 

*सूर्य का अपनी उच्च राशि और मंगल का गुरु की शुभ दृष्टि मे आना*-भगवान सूर्यदेव जो की सभी जगत की आत्मा है अपनी उच्च राशि मे है,सूर्य का शनि की दृष्टि से हटना और अपनी उच्च राशि मे जाने से लोगो का  आत्मबल मे वृद्धि होगी,आरोग्य मे वृद्धि होगी,लोगो मे रोग तथा बुरे विचारो से लड़ने की शक्ति बड़ेगी,मंगल का गुरु की शुभ दृष्टि मे आने से मारकाट, अग्निकांड, दुर्घटना आदि मे बचाव होगा,विश्व स्तर मे शुभ कार्यो मे वृद्धि होगी. 

*सभी राषियों के लिए*

*मेष*-शुभ समय, आरोग्य वृद्धि और मान सम्मान मे वृद्धि का योग, पराक्रम मे वृद्धि देखने को मिलेगा. 
*वृषभ*-आमदनी वृद्धि का योग,व्यापार मे लाभ होगा,मकान वाहन आदि कार्यो मे लाभ होगा, भाग्य से मदद मिलेगी. 
*मिथुन*-क्रोध से बचे तो शानदार समय, राज्य से लाभ वृद्धि का योग,आर्थिक योग सफलता दायक. 
*कर्क*-व्यर्थ की यात्रा और भाग दौड़ से बचें, आर्थिक योग ठीक है, राज्य से मान वृद्धि का योग, पदोंनती के योग. 
*सिंह*-शरीर स्वस्थ रहेगा,आत्मबल मजबूत रहेगा,भाग्य से लाभ मिलेगा, भूमि, भवन आदि से लाभ का योग. 
*कन्या*- कार्य मे गति आयेगी,प्रबंधन मजबूत होगा,शासकीय कार्यो मे लापरवाही न बरतें, शुभ समय. 
*तुला*-व्यापार मे सांझिदारो से और जीवनसाथी से बनाकर रखे, व्यर्थ की गर्मी आपके लिए हानिकारक होगी,यात्रा आदि से लाभ का योग, भाग्य लाभ देगा. 
*व्रिसचिक्*-वाहन सावधानी से चलाये,व्यर्थ की रिस्क से दूर रहे,रोग, ऋण, शत्रु पस्त होंगे. 
*धनु*-भाग्य बुलंद,राज्य से विशेष मदद मिलेगी, शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष मान सम्मान वृद्धि का योग. 
*मकर*-राज्य सरकार से किसी प्रकार का पन्गा ले, खासकर मकान,वाहन से जुड़े कार्यो मे तकलीफ का योग,हिम्मत से सभी कार्यो मे सफलता मिलेगी. 
*कुंभ*-शुभ समय, पराक्रम वृद्धि का योग,कर्मक्षेत्र मे शुभ सफलता का योग, रोग ऋण शत्रु पस्त होंगे मान सम्मान मे वृद्धि का योग. 
*मीन*- खर्च वृद्धि के योग, धार्मिक क्षेत्र मे यात्रा होगी,ऋण मिलने का योग, भूमि, भवन से लाभ का योग. 

*पंडित चंदशेखर नेमा "हिमांशु"*
9893280184,7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में सरकारी शिक्षक या शिक्षिका बनने के ज्योतिषीय योग

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 10 अप्रैल, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से अप्रैल 2021 का मासिक राशिफल

ज्योतिष से जुड़े ये आसान उपाय... हटा सकते हैं जन्म कुंडली से दुर्घटना के योग

जानिए पति-पत्नी लड़ाई झगडे का ज्योतिषीय कारण

Leave a Reply