लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई हैं. बरेली में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं की नई तारीख 20 मई के बाद तय होगी, जबकि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाल दी गई हैं.
बरेली के एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह के ऑनलाइन संबोधन के दौरान गुरुवार को डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को भी 20 मई तक के लिए स्थगित किया जा रहा है. इसी तरह विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और ऑनलाइन कक्षाओं को 15 मई तक लिए स्थगित किया जा रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा.
प्रदेश में इससे पहले पंचायत चुनाव के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को टाला गया था. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन पहले 24 अप्रैल से होना था. परीक्षाओं का कार्यक्रम भी तय हो गया था. इसके बाद पंचायत के चुनाव के कारण इसको आठ मई तक टाला गया. आठ मई से होने वाली सभी परीक्षा का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया था. अब कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसको टाला गया है.
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा के बाद ही मुख्यमंत्री ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल व कॉलेज को लेकर भी आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश में अब कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूल व कॉलेज 15 मई तक बंद रहेंगे. प्रदेश में कोरोना वायरस के के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के इटावा में सड़क किनारे बैठे 11 लोगों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत
यूपी : भारी विवाद के बाद बीजेपी ने काटा दुष्कर्म आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट
यूपी के कुशीनगर में ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले
यूपी पंचायत चुनाव: मतदाताओं में बंटने से पहले पुलिस ने किये 2 क्विंटल जलेबी और 1050 समोसे जब्त
यूपी के इटावा में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम पलटने से 10 की मौत, 20 गंभीर
यूपी में वैक्सीन लगवाने आयी तीन वृद्ध महिलाओं को लगा दिया रैबीज का इंजेक्शन, एक गंभीर
यूपी के पांच जिलों में आज से कर्फ्यू, इन शहरों में भी बिगड़ रहे हालात
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल पहुंची यूपी पुलिस, बैरक नंबर-15 है नया ठिकाना
Leave a Reply