नई दिल्ली. देश की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो () ने अपनी सीटी रेंज का विस्तार करते हुए गुरुवार को CT110X मोटरसाइकिल को पेश किया है. इसकी कीमत 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस मोटरसाइकिल का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसका फ्यूल टैंक 10.5 लीटर का है। ऐसे में यदि एक बार इसका टैंक फुल करवा लिया जाए, तो यह मोटरसाइकिल 700 किलोमीटर से थोड़ा ज्यादा दूरी तक आराम से चल सकती है
बजाज ऑटो ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सीटी पोर्टफोलियो में सीटी110 एक्स मोटरसाइकिल सबसे उन्नत संस्करण है, जो 115 सीसी डीटीएस-आई इंजन द्वारा संचालित है और जिसमें सात किलोग्राम तक का वजन उठा सकने वाला एक रियर कैरियर लगा है. इसके अलावा यह सेमी नॉबी टायर एक स्क्वायर ट्यूब और एकीकृत टैंक पैड जैसी अन्य विशेषताओं से लैस है.
बजाज ऑटो लिमिटेड में मोटरसाइकिल खंड के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि सीटी110 एक्स की पेशकश के साथ, हम बेहतर विशेषताओं के साथ एक अलग उत्पाद पेश कर रहे हैं, जो बेहतर फीचर्स, वाहन के माइलेज से कोई समझौता किए बगैर ज्यादा आरामदेह सफर देता है और इसमें टिकाऊपन है. उन्होंने कहा कि वाहन में लगा 1,285 मिमी का व्हीलबेस खराब और असमान सड़कों पर भी बेहतर स्थिरता प्रदान करेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बेनेली ने भारत में लॉन्च किया नया 500cc का शानदार मोटरसाइकिल
बजाज ने बढ़ा दी अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
सिंगल चैनल ABS के साथ बजाज लाई नया प्लेटिना 110
भारत में लॉन्च हुआ 2021 मॉडल बजाज पल्सर 180, जानें एक्स शोरूम कीमत
Leave a Reply