जयपुर. राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए गहलोत सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने एक बार फिर कड़ा और बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. वहीं प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्रों सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद में 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान एवं उससे जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया को कर्फ्यू से छूट दी गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार देर रात अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. उसमें यह बड़ा निर्णय लिया गया है. इस बैठक के बाद प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इस कर्फ्यू में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर और बैंकिंग सेवाओं को छूट रहेगी. पहले से चल रही नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में इन्हें शामिल किया गया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पहले प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों में सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है.
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले सामने आए और 33 मौतें हुई हैं. इसलिए वीकेंड कर्फ्यू का सख्त फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति दूसरे प्रदेशों जैसी विकट बन सकती है. गहलोत ने आमजन से अपील की है कि वे पूर्व की तरह एकजुटता दिखाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के बारां में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा निलंबित
राजस्थान के फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, सभी दौड़ते हुऐ निकले और स्कॉर्पियो में बैठकर भाग गए
पहाड़ों पर बारिश होने की संभावना, राजस्थान और एमपी में चलेगी लू
राजस्थान के जालौर में कार और ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 की मौत
आईपीएल 2021: किंग्स इलेवन पंजाब ने दी राजस्थान रॉयल्स को चार से रन से शिकस्त
Leave a Reply