आज का दिनः शनिवार, 17 अप्रैल 2021, कला-व्यवसाय में कामयाबी के लिए देवी स्कन्दमाता की आराधना करे...

आज का दिनः शनिवार, 17 अप्रैल 2021, कला-व्यवसाय में कामयाबी के लिए देवी स्कन्दमाता की आराधना करे...

प्रेषित समय :18:27:58 PM / Fri, Apr 16th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* देवी दुर्गा का पांचवां स्वरूप स्कंदमाता है.
* देवी स्कंदमाता, सिंह पर सवार हैं.
* देवी स्कन्दमाता की चार भुजाएं हैं, माता अपने दोनों हाथों में कमल का फूल धारण करती हैं और एक हाथ सें भगवान कार्तिकेय को अपनी गोद में लिये बैठी हैं जबकि माता का चौथा हाथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करता है.
* जो व्यक्ति जाने/अनजाने भ्रूण हत्या जैसे अपराध में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष शामिल रहे हों उन्हें देवी स्कन्दमाता से सच्चे दिल से क्षमा मांगनी चाहिए और पूजा-अर्चना करके प्रायश्चित व्रत करना चाहिए, साथ ही भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए.
* देवी स्कन्दमाता की पूजा-अर्चना से बुध ग्रह की अनुकुलता प्राप्त होती है इसलिए मिथुन और कन्या राशिवालों को देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.
* जिन श्रद्धालुओं की बुध की दशा-अन्तरदशा चल रही हो उन्हें भी देवी स्कन्दमाता की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
* कला/व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता के लिए श्रद्धालुओं को देवी स्कन्दमाता की आराधना करनी चाहिए.
* जिन श्रद्धालुओं के बहन/बेटी से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी स्कन्दमाता की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.
* देवी की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें... ओम देवी स्कन्दमातायै नम:॥

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा. आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में भी लाभ होने की संभावना है. आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आज रचनात्मक ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे. आप कुछ नया करने पर ध्यान लगाएं. आप अपने नये काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा. आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है. मित्रों और परिवारजनों के साथ पर्यटन स्थल पर जाने का आनंद प्राप्त होगा. आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. लोगों के बीच आपकी प्रशंसा होगी. विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आप जिस प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहे थे आज उसका बेहतर परिणाम मिलने वाला है

वृष राशि:- आज स्वभाव में उग्रता और वाणी में संयम रखें. शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता से आपका मन व्यग्र रहेगा. छात्र आज जिस भी काम को पूरे मन से करेंगे, सफलता जरूर मिलेगी. विवाहित आज पार्टनर की उपलब्धियों से बेहद खुश होंगे. पार्टनर की वजह से समाज और रिश्तेदारों में उनका भी मान बढ़ेगा. पार्टनर की उपल्बधियों को सेलिब्रेट करने के लिये आज आप घर में पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. वाहन चलाते समय अकस्मात न हो जाए इसका ध्यान रखिएगा. आज नये कामकाज में जीवनसाथी की सलाह से आगे बढ़ें. आपको फायदा होगा. दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलेगी. परिवार में खुशी का माहौल बन जाएगा .

मिथुन राशि:- आज आपको व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा. उगाही, प्रवास, आय आदि के लिए अच्छा दिन है. सरकार तथा मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा. उनसे भेंट-उपहार मिलने से आनंद होगा. लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं. डाक्टर की सलाह अवश्य लें. शाम होने तक सेहत में सुधार होगा. आज आप पक्षियों को दाना खिलाएं. समस्याएं दूर होंगी. आपके काम आसानी से पूरे होने लगेंगे. अगर आज आप बिजनेस के सिलसिले में कहीं बाहर जा रहे हैं तो अपने दस्तावेज अच्छी तरह से चेक कर लें. आज आप अपने स्वास्थ्य का खयाल रखें. बाहर के खाने-पीने से बचें. जरूरत होने पर फलों का प्रयोग करें. आपका बुरे विचारों पर ध्यान ना देना ही अच्छा रहेगा.

कर्क राशि:- आज का दिन ईश्वरभक्ति और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में बिताने की सलाह देते हैं. आज के दिन आपको थोडी बहुत प्रतिकूलताओं का सामना करना पडे़गा. आज कारोबार में स्थिति अच्छी रहेगी. आज आप बेहतर मुनाफा ले पाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले बेहतर होगी. आज सामाजिक कार्यों में बड़ा योगदान देंगे. इससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी. राजकीय सहयोग से काम आसान होंगे. छात्र पढ़ाई से विचलित हो सकते हैं. स्वास्थ्य के विषय में आज विशेष ध्यान देना पडे़गा. ऑफिस में आपके काम का प्रभाव बना रहेगा. आपको सभी का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा.

सिंह राशि:- आप का आज का दिन मिश्र फलदायी है. शारीरिकरूप से आपको अस्वस्थता का अनुभव होगा. फिर भी आप मानसिकरूप से स्वस्थ रहेंगे. शरीर में स्फूर्ति कम रहने के कारण कार्य करने का उत्साह कम रहेगा. आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है. आज आप जो भी करेंगे, उसमें नयापन दिखाई देगा . आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे. आपके निरंतर किये जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी एक नई छवि का विकास होगा. अचानक आए अप्रत्याशित खर्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. आज आपको संभलकर चलना होगा. मित्रों के पीछे खर्च होने की संभावना है.

कन्या राशि:- आप व्यवस्थितरूप से आर्थिक योजना बना सकेंगे. आज कोई सृजनात्मक प्रवृत्ति हो सकती है. आपकी सृजनात्मक शक्ति आज श्रेष्ठ रहेगी. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे. आज का दिन आपके लिये ठीक रहने वाला है. आज कोई व्यक्ति आपके करियर को नई दिशा देने में मददगार साबित होगा. माता-पिता के आर्शीवाद का फल आज आपको मिलता नजर आएगा. आज आपके अच्छे काम के लिये सम्मान मिलेगा. आज आप अपने हालात के उजले पक्ष की ओर देखें और आप पाएंगे कि भाग्य बदल रहा है. घर में सफेद फूल रखने से घर में खुशियां बनी रहेंगी . आज किसी भी काम में अतिरेक या उत्साह से बचें. आपका स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा.

तुला राशि:- आज परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. वाक्माधुर्य से आप अपना निर्धारित कार्य कर सकेंगे. आरोग्य अच्छा रहेगा. बौद्धिक चर्चा में न उतरने की गणेशजी सलाह देते हैं. भोजन में मिष्टान्न मिल सकता है. आज आपके अंदर नई उर्जा का संचार होगा. आज आप अपनी बुद्धि और कौशल से बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाल लेंगे. आज आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे. आज किसी पड़ोसी का व्यवहार आपको आहत कर सकता है. आप उसकी बात को नजरअंदाज करने की कोशिश करें. समय के साथ व्यवहार बदल जाएगा. आज आप समय का सही सदुपयोग करें. तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.

वृश्चिक राशि:- आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा. अपने सहोदर के साथ सम्बंधों में निकटता का अनुभव आप करेंगे, उनका साथ भी आपको मिलेगा. आज किस्मत आपका पूरा साथ देगी. ऑफिस में आज आपकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी रहेगी. सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश हो जायेंगे. आज आपकी पदोन्नति पर मुहर भी लग जायेगी. छात्र आज किसी नये कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं. आपके चुनें करियर की दिशा में आज आप एक कदम और आगे बढ़ जाएंगे. आज दिन बढ़िया रहेगा. आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाने का अवसर मिलेगा. वहां आपकी ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आपके लिये भविष्य में उपयोगी और मददगार साबित होंगे. आपका आगे उनसे से संपर्क में बना रहना अच्छा होगा.

धनु राशि:- आज स्फूर्ति और आनंद का आज अभाव रहेगा. आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जायेगा. आज आप दूसरों से बात करते वक्त संतुलित विचार रखें. किसी के बारे में चर्चा करना आपको हानि पहुंचा सकता है. संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी. स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा. अच्छी सेहत के लिये आपको दिनचर्या में थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है. आपको फायदा होगा. आज भगवान शिव को जल अर्पित कर ध्यान करें. आपके कष्ट दूर होंगे. परिवारजनों के साथ तकरार होने की संभावना है. धन का खर्च होगा तथा अपयश भी मिल सकता है. किसी रमणीय पर्यटनस्थल पर जाने का आयोजन हो सकता है.

मकर राशि:- आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. कारोबार में धनलाभ का योग बन रहा है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आज आपके कामों को असफल करने के शत्रु पक्ष के प्रयास असफल रहेंगे. आप आसानी से अपने काम पूरे कर लेंगे. इस राशि के लोग आज किसी नये बिजनेस में निवेश करेंगे तो लाभ अवश्य होगा. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद या बौद्धिक चर्चा से दूर रहिएगा. आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. ऑफिस में काम का दबाव ज्यादा रहेगा. दबाव और काम के बोझ के बावजूद आप समय पर अपना काम संभाल पाएंगे. आज ऑफिस में आपके किसी साथी के अचानक छुट्टी पर चले जाने का प्रभाव भी आप पर पड़ सकता है. अपमान न हो इसका ध्यान रखिएगा.

कुम्भ राशि:- आपका आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा. मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आज आपके सीधेपन का दूसरे फायदा उठा सकते हैं. आज ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है. सीनियर्स का दबाव रहेगा. आप शाम को घर पर देर से पहुंच सकते हैं. आप ऑफिस में भले काम कम कर पाएं लेकिन गुणवत्ता बनाये रखें. आज हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं. आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे. आपके कार्य निर्धारितरूप से योजना के अनुसार पूर्ण होंगे. आर्थिक लाभ की संभावना है. अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. आज किसी भी काम की शुरुआत माता-पिता की राय के बिना ना करें.

मीन राशि:- आज आप सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में प्रशंसा के पात्र बनेंगे. धन लाभ का योग हैं. ऑफिस में आज आपके काम से बॉस खुश रहेंगे. आपकी काबलियत और ईमानदारी को देखते हुए कोई नया काम या जवाबदारी दी जा सकती है. लवमेट के लिये आज का दिन काफी अच्छा है. पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा. आज आपका आकर्षक व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करेगा. लवमेट के साथ आज आपके संबंध मधुर रहेंगे. आज आप किसी रिश्तेदार के घर से डिनर के निमंत्रण जा सकते हैं. आज शाम आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं. आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- शनिवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा       रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल              पहला- लाभ
दूसरा- शुभ              दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग              तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग             चौथा- अमृ
पांचवां- चर               पांचवां- चर
छठा- लाभ                छठा- रोग
सातवां- अमृत            सातवां- काल
आठवां- काल             आठवां- लाभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग 
शनिवार, 17 अप्रैल, 2021
शक सम्वत 1943  प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5123
दिन काल 12:53:36
मास चैत्र
तिथि पंचमी - 20:34:09 तक
नक्षत्र मृगशिरा - 26:33:59 तक
करण बव - 07:23:10 तक, बालव - 20:34:09 तक
पक्ष शुक्ल
योग शोभन - 19:17:15 तक
सूर्योदय 05:54:14
सूर्यास्त 18:47:50
चन्द्र राशि वृषभ - 13:09:42 तक
चन्द्रोदय 09:07:59
चन्द्रास्त 23:32:00
ऋतु वसंत
अग्निवास पृथ्वी
भद्रावास स्वर्ग - 06:05 पी एम तक
नक्षत्र शूल पश्चिम - 11:40 पी एम तक
दिशा शूल पश्चिम
चन्द्र वास दक्षिण
राहु वास दक्षिण-पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूजा से संबंधित तीस आवश्यक नियम अवश्य पढ़ें और अनुसरण करें

महाशिवरात्रि पर गृहस्थ और साधकों के लिए पूजा का समय

शिवरात्रि विशेष: पारद शिवलिंग का पूजा महत्व

इस विधि से करें, श्री राम भक्त हनुमान जी की पूजा

Leave a Reply