आईपीएल : मुंबई ने हैदराबाद को दिया 151 रनों का टारगेट

आईपीएल : मुंबई ने हैदराबाद को दिया 151 रनों का टारगेट

प्रेषित समय :21:24:23 PM / Sat, Apr 17th, 2021

चेन्नई. आईपीएल 2021 सीजन का 9वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एमआई की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 150 रन बनाए और हैदराबाद को 151 रनों का लक्ष्य दिया.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 25 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए. विजय शंकर ने उन्हें विराट सिंह के हाथों कैच कराया. उन्होंने डिकॉक के साथ 55 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. वहीं, सूर्यकुमार यादव 6 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हुए. विजय ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया.

हैदराबाद की टीम में 4 बड़े बदलाव

मुंबई की टीम में एक बदलाव किया गया. प्लेइंग-11 में मार्को जेंसन की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया. वहीं, हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम में 4 बदलाव किए हैं. ऋद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, शहबाज नदीम और टी नटराजन को बाहर किया गया. उनकी जगह विराट सिंह, मुजीब-उर-रहमान, अभिषेक शर्मा और खलील अहमद को शामिल किया गया.

दोनों टीम में शामिल विदेशी प्लेयर

मुंबई की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित ने विदेशी प्लेयर क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया. वहीं, हैदराबाद की टीम में कप्तान वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, राशिद खान और मुजीब उर रहमान विदेशी खिलाड़ी हैं.

यह हैं दोनों टीमें

मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
हैदराबाद - डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया

अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

आईपीएल 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध बैंगलोर के गेंदबाजों ने दिलाई शानदार जीत

Leave a Reply