अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

प्रेषित समय :17:10:05 PM / Thu, Apr 15th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित लडिय़ा मोहल्ला गढ़ा में एक घर पर छापा मारकर पुलिस ने आईपीएल सट्टे के कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने यहां से दो युवकों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के हिसाब के रजिस्टर भी बरामद किए है. पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लडिय़ा मोहल्ला गढ़ा में अफसर खान उम्र 23 वर्ष व अहफाज अली उम्र 24 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला आईपीएल क्रिकेट पर लोगों के दांव लिख रहे थे, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए घर पर दबिश दे दी.

पुलिस को देखते ही दो युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन चारों ओर पुलिस होने के कारण भाग नहीं पाए, पुलिस ने मौके से लाखों रुपए के हिसाब का रजिस्टर, नगदी रुपए बरामद किए, पुलिस को पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे एजाज कादरी निवासी मुजावर मोहल्ला के कहने पर सट्टा लिखते है, जिसके एवज में उन्हे रुपया दिया जाता है. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, पुलिस की कार्यवाही से लडिय़ा मोहल्ला क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बड़ा फुहारा में नायक परिवार खिला रहा था क्रिकेट का सट्टा, पुलिस ने मारा छापा, करोड़ों रुपए का हिसाब मिला

एमपी के जबलपुर में आक्सीजन खत्म होने से 5 की मौत, 84 की हालत गंभीर

एमपी के जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी के कारण 5 मरीजों की मौत, 4 की हालत गंभीर

जबलपुर में फिर फूटा कोरोना बम, 6 की मौत, 653 पाजिटिव मिले

ऐसे है जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, आपदा में भी अवसर तलाश लिया, रेमडेसिविर इंजेक्शन अपनी फोटो वाले पर्चे के साथ बंटवाए

एमपी के जबलपुर में 7 वर्षीय मासूम सहित 28 की कोरोना संक्रमण से मौत..!

जबलपुर में लाक-डाउन में हुई लूट, नाकामी छिपाने पुलिस कह रही चोरी..!

Leave a Reply