पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों के बीच थोड़ी सी राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, आज भी जबलपुर में 585 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, तो दूसरी ओर 787 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, वहीं सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
बताया जाता है कि जबलपुर में 2875 सेम्पल की रिपोर्ट में कोरोना के 787 नए मामले सामने आए है, वहीं 585 लोग डिस्चार्ज हुए है, जबलपुर में अब धीरे धीरे डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसे राहत भरी खबर के रुप में देखा जा सकता है, इसके अलावा आज भी सात लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है, अब एक्टिव मामले 5314 रह गए है, डाक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में पूरी टीम जुटी हुई है, आने वाले दिनों में स्वस्थ होने वालों की संख्या में और इजाफा होगा. हालांकि जबलपुर में जो आक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर किल्लत बनी हुई थी, वह भी धीरे धीरे खत्म होती नजर आ रही है, आज जिला अस्पताल विक्टोरिया में आक्सीजन की बेहतर व्यवस्थाएं शुरु हो गई, वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जा रहे है, जिससे मरीज का समय पर बेहतर उपचार हो सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में थोड़ी सी राहत, 585 ने जीती कोरोना से जंग
Leave a Reply