पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नाम से फर्जी आईडी बनाकर रुपयों की मांग की जा रही है, कई लोगों को जब फें्रड रिक्वेस्ट पहुंचाकर रुपयों की मांग की गई तो इसकी जानकारी कलेक्टर श्री शर्मा तक पहुंची. जिसपर कलेक्टर ने आईडी में अपडेट मैसेज डालकर बताया कि किसी ने उनके नाम से फर्जी आईडी बनाकर रुपयों की डिमांड की है.
बताया गया है कि सायबर ठग ने जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फे्रंड रिक्वेस्ट भेजी, अधिकतर लोगों ने जैसे ही रिक्वेस्ट स्वीकार की, इसके बाद से उनके पास मैसेज आना शुरु हो गई कि कुछ रुपयों की जरुरत है यदि हो सके तो ट्रांसफर कर दो, ऐसी रुपयों की मांग कई लोगों से की गई, जिसपर संदेह होने पर लोगों ने यह बात किसी न किसी माध्यम से कलेक्टर श्री शर्मा तक पहुंचाई, जिसपर उन्होने अपनी आईडी अपडेट करते हुए लिखा कि उनके नाम से किसी ने फर्जी आईडी बनाकर रुपयों की मांग शुरु कर दी है, गौरतलब है कि जबलपुर में पिछले कई दिनों से लोगों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर रुपयों की मांग की जा रही है, कई लोगों को इस तरह के मैसेज आ चुके है, जिसपर पुलिस विभाग द्वारा लोगों से अपील की जा रही है ऐसे सायबर ठगों से सावधान रहे, क्योंकि ठगों द्वारा रुपया ऐठनें के लिए नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पमरे के जबलपुर मंडल ने 4 जोड़ी यात्री गाडिय़ां रद्द की, यह हैं ट्रेन
Leave a Reply