पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित अम्बेडकर कालोनी शांति नगर में रहने वाले मुकुल पटैल को महाराष्ट्र व गुजरात के ठगों ने नकली सोने के बिस्किट देकर 14 लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए, इस मामले में शिकायत मिलने पर विजय नगर पुलिस ने चारों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर हड़पे गए रुपए बरामद कर लिए है.
पुलिस के अनुसार जगदीश पिता मनसुखलाल मोनानी उम्र 35 साल निवासी फ्लैट नम्बर 421 सिद्धांत बिहार अपार्टमेंट देवी माता मंदिर के पीछे थाना बटवा अहमदाबाद गुजरात, पीरजादा एम सादिक पिता फकीर मोहम्मद उम्र 36 साल निवासी टीव्ही स्टेशन द्वारका नगर गुंजरात, जाकिर हुसैन खान पिता मोहम्मद हुसैन खान उम्र 40 साल निवासी 506 साउदा अपार्टमेंट सिवली नगर सिलफाटा थाना डाईघर जिला थाणे मुम्बई महाराष्ट्र, चालक मोहसीन दस्तयाबी शेख पिता दस्तगीर शेख उम्र 25 साल निवासी सांई नगर एघोडबंदर रोड कासवा डबजली थाणे वेस्ट महाराष्ट्र मिलकर नकली सोने के बिस्टिक देकर ठगी की वारदातें करते हैं.
जगदीश मोनानी ने मुकुल पटैल उम्र 30 वर्ष अम्बेडकर कालोनी शांति नगर गोहलपुर को कॉल करके उसे बताया कि मेरा सोने का व्यापार है, जिसने उससे हाजिर भाव से कम भाव में सोना देने की बात कही फिर 13 अप्रेल को सुबह 8 बजे कॉल आया, जिसने कहा कि मै जबलपुर में हूॅ, मेरे पास 1 किलो 900 ग्राम सोना है, जिसे मैं तुम्हें 14 लाख 70 हजार में दे दूंगा, उसने विश्वास कर अपने ससुर से 7 लाख, मामा से 3 लाख, भाई से 2 लाख लेकर कुल 14 लाख 70 हजार रूपये इंतजाम कर लिया. 13 अप्रेल को सुबह 11 बजे पुन: जगदीश के काल करने पर मुकुल रुपए लेकर दीनदयाल चौकनेमा हास्पिटल के बाजू में पहुंचकर रुपए देकर सोने के बिस्किट ले लिए, जिसे जांच कराई तो पता चला कि नकली है. पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने पर आरोपियों की तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बाम्बे हास्पिटल की लापरवाही से गई मरीज की जान, परिजनों ने लगाए आरोप, देखें वीडियो
अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा
एमपी के जबलपुर में आक्सीजन खत्म होने से 5 की मौत, 84 की हालत गंभीर
एमपी के जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी के कारण 5 मरीजों की मौत, 4 की हालत गंभीर
जबलपुर में फिर फूटा कोरोना बम, 6 की मौत, 653 पाजिटिव मिले
एमपी के जबलपुर में 7 वर्षीय मासूम सहित 28 की कोरोना संक्रमण से मौत..!
जबलपुर में लाक-डाउन में हुई लूट, नाकामी छिपाने पुलिस कह रही चोरी..!
Leave a Reply