पमरे के जबलपुर मंडल ने 4 जोड़ी यात्री गाडिय़ां रद्द की, यह हैं ट्रेन

पमरे के जबलपुर मंडल ने 4 जोड़ी यात्री गाडिय़ां रद्द की, यह हैं ट्रेन

प्रेषित समय :21:43:12 PM / Fri, Apr 16th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी यात्री गाडिय़ों को रेलवे द्वारा आगामी आदेश तक रद्द कर दिया गया है.

इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश कुमार सोनी ने बताया कि इटारसी स्टेशन से जबलपुर, कटनी, सतना होकर प्रयाग राज छिवकी, (इलाहाबाद) जाने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 01117 एवं वापसी की यह गाड़ी नंबर 01118 को रेलवे द्वारा आगामी 17 अप्रैल से रद्द कर दिया गया है श्री सोनी ने आगे बताया कि इसी तरह सतना से मानिकपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर स्पेशल यात्री गाड़ी क्रमांक 05764/65 को भी आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है रेलवे ने इन दो यात्री गाफियो के साथ ही छह अन्य गाडिय़ों को भी रद्द किया है.

यह है रद्द की गई गाडिय़ां

1- गाड़ी संख्या 01117 इटारसी- प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (आरक्षित) को दिनाँक 17.04.2021 से अगले आदेश तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01118 प्रयागराज छिवकी - इटारसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (आरक्षित) को दिनाँक 18.04.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द.

2- गाड़ी संख्या 05763/05764 सतना-मानिकपुर-सतना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) को दिनाँक 17.04.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द.

3- गाड़ी संख्या 05765/05766 सतना-मानिकपुर-सतना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) दिनाँक 17.04.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द.

4- गाड़ी संख्या 01820/01819 ललितपुर-बीना-ललितपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) को दिनाँक 17.04.2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के सीएम ने कहा , हालात अच्छे नहीं है, हैलीकाप्टर से पहुंचाए जाएगे रेमडेसिविर इंजेक्शन, ट्रेन से होगी आक्सीजन की सप्लाई

रेलवे की अपील -पैनिक न करें, ट्रेनें चलती रहेंगी, लॉकडाउन के डर से स्टेशनों पर भीड़ बढ़ी

गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर-एलटीटी के बीच पमरे होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए कब से होगी शुरूआत?

संपूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने की आशंका के बीच सेंट्रल रेलवे ने की 106 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

जबलपुर होकर मुंबई-वाराणसी के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए कब से हो रही शुरुआत?

बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन रहेगी अनारक्षित, इसमें है आधुनिक सुविधाएं, देखिए विस्तृत समय सारिणी

जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग

Leave a Reply