महाराष्ट्र के नासिक में बांध पर जन्मदिन मनाने गए चार बच्चों और दो युवतियों की डूबने से मौत

महाराष्ट्र के नासिक में बांध पर जन्मदिन मनाने गए चार बच्चों और दो युवतियों की डूबने से मौत

प्रेषित समय :18:03:05 PM / Sat, Apr 17th, 2021

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले की इगतपुरी तहसील में स्थित एक बांध पर जन्मदिन का उत्सव उस वक्त गम में बदल गया जब वहां चार बच्चों और दो युवतियों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को वदिवारहे गांव के पास वलदेवी बांध पर हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 9 लड़के-लड़कियों का एक समूह अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने बांध पर गया था. इनमें से ज्यादातर नाबालिग थे. फोटो खींचने के चक्कर में कुछ बांध के पानी में गिर गए. चार बच्चों समेत छह डूब गए और तीन अन्य सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा कि जिस सोनी गमे (12) का जन्मदिन मनाने ये लोग यहां आए थे उसकी भी डूबने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा खुशी मनियार (10), ज्योति गमे (16), हिम्मत चौधरी (16), नाजिया मनियार (19) और आरती भालेराव (22) की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सभी मृतक नासिक शहर के निवासी थे. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए नासिक जिला अस्पताल में भेज दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र-गुजरात के ठगों ने जबलपुर के व्यापारी को नकली सोने के बिस्किट देकर ठगे 14.60 लाख रुपए, गिरफ्तार

महाराष्ट्र : पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सीबीआई के सामने पेश हुए, परमबीर सिंह ने लगाए थे वसूली के आरोप

महाराष्ट्र में कल रात से अगले 15 दिनों तक धारा 144 लागू, कहीं भी आने-जाने पर भी लगी रोक

Leave a Reply