नयी दिल्ली.अप्रैल निजी क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट यात्रियों से यात्रा से पांच दिन पहले तक टिकट की तरीख या समय में कराये परिवर्तनों के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी. पहले यह छूट कम से कम सात दिन पहले कराए गए फेरबदल पर थी.
स्पाइसजेट ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा है कि नयी पेशकश के तहत 17 अप्रैल से 15 मई के बीच सीधी घरेलू उड़ानों की यात्रा के लिए 17 अप्रैल से 10 मई के बीच टिकट बुक कराने वाले यात्री एक बार शुल्क में छूट ले सकते हैं.
महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे जगहों पर कविड-19 संक्रमण के कारण आंशिक या पूर्ण लाकडाउन लागू हो रहे है. एयरलाइनें नहीं चाहती हैं कि यात्रियों को इसके कारण टिकट रद्द करना पड़े. इसीलिए वे यात्रा की तारीख और समय में नि:शुल्क परिवर्तन कराने की छूट प्रस्तुत कर रही हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अंबेडकर जयंती पर आज शेयर बाजार में नहीं कर सकेंगे कारोबार, कमोडिटी व फॉरेक्स मार्केट भी बंद
Leave a Reply