दिल्ली में बारिश ने दी गर्मी से राहत, हिमाचल में बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली में बारिश ने दी गर्मी से राहत, हिमाचल में बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज

प्रेषित समय :12:03:48 PM / Mon, Apr 19th, 2021

नई दिल्ली. देश में तेजी से मौसम बदल रहा है. पिछले एक दो दिन पहले दिल्ली में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अभी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. बताया जा रहा है कि दिल्ली में 20-21 अप्रैल को भी आकाश में बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार है. एक तरफ जहां कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान है, वहीं ज्यादातर राज्यों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

झारखंड में 21 अप्रैल को फिर से बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले सात दिन का पूर्वानुमान बताया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. वहीं 21 अप्रैल को फिर से बारिश गर्जन के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर रहने की उम्मीद है.

हरियाणा का मौसम फिर करवट ले रहा है. 19 अप्रैल को बादल छा सकते हैं. वहीं 20 और 21 अप्रैल को बारिश की संभावना बन रही है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि तपती गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिलेगी.

वहीं हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी दिनभर रुक-रुक कर जारी रही. वहीं चोटियों पर हिमपात हुआ. मैदानी इलाकों को छोड़ दें तो यह बारिश कृषि और बागवानी के लिए फायदेमंद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बारिश ने बदली दिल्ली की फिजा, खुशनुमा हुआ मौसम

पश्चिम विछोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना

हवा के रुख से बदल रहा मौसम का मिजाज, तापमान में जारी है उतार चढ़ाव

Leave a Reply