.ज्योतिष की बात करें तो इस समय राहू के साथ-साथ मंगल भी वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं अर्थात एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा।.ये दोनों भारत की कुंडली के लग्न में और प्रधानमंत्री जी की कुंडली के सप्तम भाव में अभी पारगमन कर रहे हैं।.यह पीएम मोदी के सामने नई-नई चुनौतियों का रूप धर बाधाएँ खड़ी करेगा।
किन्तु लग्न पर लग्नेश की दृष्टि मोदी जी को बाधा-विघ्न के बाद भी सफलता ही देगी।.हाँ, स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।
.राहू चन्द्रमा के नक्षत्र में,शनि मंगल के नक्षत्र में तो बृहस्पति राहू के नक्षत्र में हैं जो अशुभ है तथा रोग की भारी संख्या में वृद्धि कर रहा है पर इसमें जनता की अपनी भूल भी है और एक षड्यंत्र भी जो अगले महीने या जून तक सामने आ जाएगा।
अच्छा यह है कि भले ही मंगल की अपने शत्रु राहु से युति चल रही है लेकिन मंगल अपने नक्षत्र में है तथा मई महीने के उत्तरार्द्ध में बृहस्पति के नक्षत्र में चला जाएगा।
राशि परिवर्तन तो पहले ही हो जाएगा।
.संवत्सर 2078 का राजा और मंत्री भी मंगल ही है सो मंगल का गोचर विशेष ध्यातव्य है।
.अतः अगले दो माह में कोरोना नियंत्रण में आ जाएगा।
स्मरण रहे,नियंत्रण में आएगा,जाएगा नहीं सो कुछ और दिन हमें संयम भरा व्यवहार करना चाहिए।
इतना होते हुए भी इस संवत्सर में अग्निकांड,तूफान,
भीषण दुर्घटना,भूकंप,रक्तपात,युद्ध या युद्ध सम स्थिति,उग्र आंदोलन आदि की प्रबल संभावना रहेगी अर्थात एक समस्या जाएगी तो दूसरी आ जायेगी।
पड़ोसी देशों में तख्तापलट होगा यह कह चुका हूँ,म्यांमार में हुआ भी लेकिन अभी भी तख्तापलट या ऐसी ही स्थिति पाकिस्तान तथा आसपास भी बहुत संभावित है।
अतः आज आवश्यकता है धीरज की,संयम की,नियम पालन की तथा गन्दी और आरोप-प्रत्यारोप की स्तरहीन राजनीति से बाज आने की !
वैक्सिन अवश्य लें,किसी भी वैक्सीन के लेने के बाद भी कुछ लोग रुग्ण हो सकते हैं किन्तु तब यह प्राणघातक नहीं होगा यदि पहले से गंभीर रोग न हों।
यह किसी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के अकेले को चुनौती नहीं है, हम सब को चुनौती है, सारे विश्व को चुनौती है और समाधान किसी के पास नहीं है; है भी तो बहुत सीमित !
सो बचाव ही दवाई है ऐसा समझकर हम सब एक मन से प्रयास करें !
नवरात्रि में सुख-शांति की प्रार्थना !
भगवान सम्पूर्ण जगत का कल्याण करें इसी कामना और प्रार्थना के साथ आप सब को नवरात्र की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
भगवान की कृपा से और अपने एकनिष्ठ सम्मिलित प्रयास से हम संकट के इस समुद्र में समाधान का रामसेतु अवश्य बना लेंगे !!
- Astrologer Nirmal choudhary
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 17 अप्रैल, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल
जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 10 अप्रैल, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल
कुंडली में सरकारी शिक्षक या शिक्षिका बनने के ज्योतिषीय योग
जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से अप्रैल 2021 का मासिक राशिफल
Leave a Reply