पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी अब 26 अप्रेल तक कोरोना कफ्र्यू रहेगा, इस आशय का आदेश आज जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जारी किए है.
बताया जाता है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों को देखते हुए एक बार फिर कलेक्टर ने निर्णय लिया है, जिसके चलते 22 अप्रेल तक लगाए गए कफ्र्यू के आदेश को बढ़ाकर 26 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है.
गौरतलब है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, इस चैन को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है, वहीं राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भी अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा अन्य कार्यालयों में कर्मचारियों की दस प्रतिशत उपस्थिति के आदेश जारी किए गए है, इसके अलावा अब निजी वाहन में भी ड्राइवर के अतिरिक्त दो सवारियां ही बैठ सकेगी, आटो में भी दो सवारियों को बिठाने के आदेश जारी किए गए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पिता-पुत्र ने दी गुंडा टैक्स की धमकी, दहशतजदा युवक ने जहर खाया
जबलपुर के जनप्रतिनिधियों को होना होगा एक, तभी सम्हल सकते है हालात..!
Leave a Reply