ट्रेन दर्द से कराहती मासूम बच्ची का जबलपुर स्टेशन में उपचार, माता- पिता ने रेलवे को कहा थैंक्स

ट्रेन दर्द से कराहती मासूम बच्ची का जबलपुर स्टेशन में उपचार, माता- पिता ने रेलवे को कहा थैंक्स

प्रेषित समय :20:58:08 PM / Tue, Apr 20th, 2021

जबलपुर. नासिक से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगल सराय) जाने वाले दीपक विश्वकर्मा के परिवार की एक नन्ही दो वर्ष की नन्ही बच्ची को इटारसी स्टेशन के पास अचानक पेट में असहनीय दर्द होने लगा. दर्द के मारे बच्ची अपने मां-बाप की गोदी में ट्रेन के अंदर तड़पने लगी. बच्ची के  इस दुख की खबर जैसे ही ट्रेन के टिकिट निरीक्षक को लगी तो उसने तुरंत जबलपुर वाणिज्य कंट्रोल को इस संबंध में सूचना देकर जबलपुर स्टेशन पर चिकित्सकों की उपस्थिति का अनुरोध किया.

टिकट निरीक्षक के इस सूचना पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने तुरंत रेलवे चिकित्सालय से इस संबंध में उचित पहल करने को कहा, जिस पर रेलवे चिकित्सक डॉक्टर रोहित अपने दल बल के साथ जबलपुर स्टेशन पहुंच गए. जैसे ही  उक्त ट्रेन नंबर 02141 जबलपुर पहुंची तुरंत एस थ्री  कोच में चिकित्सकों की टीम ने जाकर देखा और वहां पर उस तड़पते बच्ची के पेट दर्द को जांच की. जांच के उपरांत बच्ची को आवश्यक दवाएं दी गई तथा निर्देश दिया गया कि यदि आगे कोई प्रॉब्लम हो तो उन्हें सूचित करें. कुछ समय पश्चात यात्री दीपक विश्वकर्मा से संपर्क करने पर उसने बताया कि बच्ची अब स्टेशन के उपचार  स्वस्थ हो गई है तथा उसका पेट दर्द दूर हो गया है. रेलवे के इस प्रयास की उक्त ट्रेन के सभी यात्रियों ने सराहना की है. पीडि़त बच्ची के माता-पिता ने रेलवे स्टाफ की तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी कहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के जनप्रतिनिधियों को होना होगा एक, तभी सम्हल सकते है हालात..!

जबलपुर के गोसलपुर-गढ़ा में पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा, लाखों रुपए का हिसाब मिला

एमपी के जबलपुर में निजी अस्पताल ने रुपए न मिलने पर लाश को बंधक बना लिया..!

Leave a Reply