टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक बस टीकमगढ़ में पलट गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये बस अपनी क्षमता से ज्यादा भरी हुई थी और बैलेंस खोने की वजह से पलट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बस ग्वालियर से होते हुए टीकमगढ़ जा रही थी. ये हादसा ग्वालियर-झांसी के बीच डबरा हाईवे पर हुआ है. फिलहाल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं दिल्ली में प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचे हैं. एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि पिछले लॉकडाउन में हम लोग यहां फंस गए थे, इसलिए हम लोग अभी ही अपने घर जा रहे हैं. पिछले बार हम लोगों ने यहां बहुत परेशानी का सामना किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी सरकार की मदद में आगे आई भारतीय सेना, हर कदम पर साथ देगी
एमपी के दमोह में चुनाव खत्म होते ही कोरोना आया, कर्फ्यू शुरु
एमपी के इस शहर में गर्मी के मौसम में होती है 7-8 हत्याएं, आज भी छोटे भाई को मार दी गोली
एमपी के गुना में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत
एमपी के ग्वालियर में कोरोना संक्रमित महिला से वार्ड ब्वॉय ने की अश्लील हरकत, दुष्कर्म का केस दर्ज
एमपी के शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम होने से 6 कोरोना मरीजों की मौत
Leave a Reply