नई दिल्ली. देश इस समय कोरोना वायरस महामारी के गंभीर संकट से जूझ रहा है. देश के हर हिस्से में वायरस से सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस बीच देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 1 मई तक अपने सभी प्लांट बंद रखने का फैसला किया है. हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि 22 अप्रैल से 1 मई के बीच कंपनी की सभी फैक्ट्रियां, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चरणबद्ध तरीके से बंद रखा जाएगा. कंपनी के इस टेंपरेरी शटडाउन में कंपनी का ग्लोबल पार्ट्स सेंटर भी बंद रहेगा.
स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि शटडाउन के इस वक्त का इस्तमाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में जरूरी मेंटेनेंस के लिए किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि 22 अप्रैल से 1 मई के बीच सभी प्लांट और जीपीसी चरणबद्ध तरीके से 4 दिन बंद रहेंगे.
क एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसके सभी कॉर्पोरेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम हो रहा है और बहुत कम कर्मचारी रोटेशन बेसिस पर ऑफिस आते हैं. इस शटडाउन से डिमांड को पूरा करने की कंपनी की क्षमताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस शटडाउन की भरपाई आने वाले समय में की जाएगी
हीरो मोटोकॉर्प के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम और घारूहेरा में हैं. साथ ही आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराना और गुजरात के हलोल में हैं. इन फैक्ट्रियों में 80,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जजों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, होगी सिर्फ अहम मामलों की सुनवाई
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: औद्योगिक संस्थानों को ऑक्सीजन की आपूर्ति को किया सीमित
आईपीएल: कोलकाता ने जीता टॉस, बॉलिंग करने का किया फैसला, मुंबई के साथ है मुकाबला
योगी सरकार का फैसला: किसी भी धार्मिक संस्थान में 5 से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक
दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: कार में बैठे अकेले व्यक्ति को भी मास्क पहनना जरूरी है
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने रद्द की भारत यात्रा, कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला
Leave a Reply