एमपी में सीएम शिवराज सिंह का फैसला, एक मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी को फ्री टीका लगेगा

एमपी में सीएम शिवराज सिंह का फैसला, एक मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी को फ्री टीका लगेगा

प्रेषित समय :18:11:44 PM / Wed, Apr 21st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि अब एक मई से 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका फ्री लगाया जाएगा, वहीं उन्होने यह भी जानकारी दी कि सिवनी, खंडवा, शिवपुरी व उज्जैन में आक्सीजन प्लांट शुरु हो गए है, वही जबलपुर में भी आज से आक्सीजन प्लांट शुरु हो जाएगा, यहां पर मशीनों के इंस्टालेशन का काम पूरा हो चुका है, रतलाम, मुरैना व मंदसौर में भी एक दो दिन में प्लांट शुरु हो जाएगा.

सीएम श्री चौहान ने बताया कि बीना रिफाइनरी ने अस्पतालों को आक्सीजन देने की सममति दे दी है, आक्सीजन का परिवहन न करना पड़े, इसके लिए रिफाइनरी प्लांट के समीप ही एक हजार बिस्तर का अस्पताल बनाना शुरु कर दिया गया है. उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन रोकने के लिए तीन माह का राशन फ्री दिया जा रहा है, वहीं मनरेगा के तहत 21 लाख श्रमिकों को काम दिया जा चुका है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है, जिसके चलते एक्टिव मामलों की संख्या 82 हजार से ज्यादा हो चुकी है, ऐसे में सरकार और सख्त कदम उठा सकती है,

सरकार ले सकती है फिर कड़े निर्णय, लग सकता है टोटल लॉकडाउन-

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, ऐसा माना जा रहा है कि संक्रमण का आंकड़ा एक लाख के पार हो सकता है, ऐसे में सरकार और भी सख्त निर्णय निर्णय ले सकती है, खासतौर पर उन शहरों में टोटल लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो सकती है, जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ने भाईयों के साथ मिलकर किया पड़ोसी युवक पर फावड़ा, सब्बलों से हमला, हालत अत्यंत नाजुक

जबलपुर में हत्या के प्रयास के मामले में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाणेश्वर महावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर में कोरोना कफ्र्यू 26 अप्रेल तक..!

Leave a Reply