पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर ने अपने भाईयों के साथ मिलकर पड़ोसी शुभम व सुरेश पारिख पर सब्बलों से हमला कर दिया, हमले में शुभम के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर शुभम ही हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है, सिर में चोट आने के कारण वेंटीलेटर पर रखा गया है. इधर पुलिस ने शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर व उनके तीनों भाईयों के खिलाफ 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है, जिसमें ठाडेश्वर महावर को हिरासत में ले लिया है, वहीं तीनों भाईयों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस के अनुसार आदर्श नगर रामपुर निवासी शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर व पड़ोसी पारिख परिवार का जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है, विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद की स्थिति बनी, ठाडेश्वर महावर के राजनैतिक रसूख के चलते पारिख परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो पाती थी, बीती शाम ठाडेश्वर परिवार के सदस्य दीवार में कील ठोंक रहे थे, इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि ठाडेश्वर महावर व उनके तीनों भाई रंजीत, गुरुदयाल व अमित ने सब्बल, फावड़ा से सुरेश व शुभम पर हमला कर दिया, जिसमें शुभम के सिर, चेहरे, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई, हमला होते देख आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिनमें चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, सिर पर चोट आने से शुभम घर के सामने ही गिरकर बेहोश हो गया, परिवार के लोग शुभम को खून से लथपथ हालत में निजी अस्पताल ले गए, जहां पर कोविड के चलते जगह न होने के कारण दूसरे निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया, डाक्टरों का कहना है कि शुभम के सिर की हड्डियां टूटने से हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है,
उसने वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, इधर घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर देर रात शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर उनके भाईयों की तलाश शुरु कर दी, जिसमें ठाडेश्वर महावर को हिरासत में ले लिया, वहीं तीन आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर को गिरफ्तार किए जाने की खबर मिलते ही समर्थक बड़ी संख्या में गोरखपुर थाना पहुंच गए, जिन्होने देर रात हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया, जिनका कहना था कि ठाडेश्वर महावर की ओर से प्रकरण दर्ज नही किया जा रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने निष्पक्ष कार्यवाही की हैे, पुलिस ने महावर परिवार की शिकायत को जांच में ले लिया है. इधर शुभम जैन की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है, जिन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया है. शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर सहित उनके भाईयों द्वारा किया गया हमला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रेन दर्द से कराहती मासूम बच्ची का जबलपुर स्टेशन में उपचार, माता- पिता ने रेलवे को कहा थैंक्स
एमपी के जबलपुर में कोरोना कफ्र्यू 26 अप्रेल तक..!
जबलपुर में पिता-पुत्र ने दी गुंडा टैक्स की धमकी, दहशतजदा युवक ने जहर खाया
Leave a Reply