हरिद्वार कुंभ से लौटने के बाद नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह एवं उनकी पत्नी पायीं गईं कोरोना संक्रमित

हरिद्वार कुंभ से लौटने के बाद नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह एवं उनकी पत्नी पायीं गईं कोरोना संक्रमित

प्रेषित समय :12:30:40 PM / Wed, Apr 21st, 2021

काठमांडू. नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह और उनकी पत्नी तथा पूर्व महारानी कोमल शाह हरिद्वार में महाकुंभ में हिस्सा लेने के बाद भारत से लौटने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मीडिया में आई खबरों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तिहत्तर वर्षीय पूर्व नरेश और 70 वर्षीय पूर्व महारानी हाल में ही भारत से लौटे हैं. उन्होंने हरिद्वार में हर की पौड़ी में महाकुंभ के दौरान पवित्र स्नान किया था. महाकुंभ हिंदू संतों और श्रद्धालुओं का धार्मिक समागम होता है.

जानकारी के अनुसार उनके नमूनों की पीसीआर जांच की गई, जिसमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के अनुसार स्वदेश लौटने पर काठमांडू हवाई अड्डे पर पूर्व नरेश तथा पूर्व महारानी का स्वागत करने के लिए सैकड़ों लोग जुटे थे. अधिकारियों ने दंपति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है, ताकि उनकी जांच की जा सके.

गौरतलब है कि ज्ञानेंद्र 2001 में उनके बड़े भाई बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह देव और उनके परिवार के सदस्यों का शाही महल में नरसंहार होने के बाद नेपाल नरेश बने थे. जांच में नरसंहार का दोषी बीरेंद्र के पुत्र दीपेंद्र को ठहराया गया था. वह भी मृतकों में शामिल था. शाह को विद्रोह होने के बाद 2008 में गद्दी छोड़नी पड़ी थी और सदियों पुरानी राजशाही को समाप्त कर दिया गया था. उसके बाद संविधान सभा ने देश को गणतंत्र में तब्दील कर दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी-गुजरात में कुंभ से लौटने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन, राज्य सरकारों ने दिए निर्देश

खत्म हुआ कुंभ, जूना अखाड़े ने 13 दिन पहले समाप्त करने की घोषणा की, अन्य अखाड़ा पहले ही कर चुके हैं ऐलान

हरिद्वार कुंभ पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, बड़ी संख्या में संत हो रहे हैं संक्रमित

कुंभ खत्म करने पर साधु और सरकार आमने-सामने, जूना अखाड़ा ने कहा- चुनावी रैलियां बंद हों, कुंभ तो 12 साल में एक बार आता है

पीएम मोदी ने की महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से बात, की कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की अपील

कोरोना संक्रमण के चलते पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने की 17 अप्रैल को कुंभ मेला समापन की घोषणा

हरिद्वार कुंभ मेला में लाखों लोगों की भीड़, 2 दिन के अंदर 1 हजार कोरोना मामले सामने आए

Leave a Reply