पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में लॉकडाउन के बीच भी अपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आज चरगवां-तिलवारा रोड पर शराब ठेकेदार के दो सेल्समैन को उस वक्त लूट लिया गया, जब वे कलेक्शन करके लौट रहे थे, बाईक सवार लुटेरों ने सेल्समैन के पास से दो लाख 4 हजार रुपए से भरा बैठा लूटा और भागे तो गिर गए, इसके बाद फिर उठाकर भाग गए. पुलिस ने मामले में आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले लेकिन लुटेरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम बढ़ैयाखेड़ा चरगवां निवासी छोटू उर्फ छोटेलाल पटैल उम्र 32 वर्ष व उसके रिश्ते का भाई अजय पटैल उम्र 30 वर्ष शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे के यहां पर कलेक्शन का काम करते है, दोनों युवक पिछले दिन चरगवां, बिजौरी व बरखेड़ा की शराब दुकान से बिक्री के दो लाख चार हजार रुपए लेकर आशीष शिवहरे के आदर्श नगर रामपुर स्थित घर जमा करने के लिए रवाना हुए, जब वे चरगवां से तिलवारा की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान पीछे से आए बाईक सवार बदमाशों में से एक ने छोटेलाल के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और तेजी से भागे जो आगे अनियंत्रित होकर गिर गए
छोटेलाल व अजय ने पीछा भी किया लेकिन दोनों लुटेरे उठकर चरगवां की ओर बाईक से भाग निकले, इसके बाद भी लुटेरों का पीछा किया गया लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए. सेल्समैन अजय व छोटेलाल पटैल ने ठेकेदार आशीष शिवहरे को सूचना दी, इसके बाद तिलवारा थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, घटना के बाद तत्काल तिलवारा व क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालते हुए लुटेरों की तलाश शुरु कर दी, लेकिन अभी तक लुटेरो का पता नहीं चल सका है. पीडि़तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि लुटेरे मास्क पहने थे जिसके चलते वे दोनों का चेहरा भी नहीं देख पाए है, अब पुलिस अब आसपास रोड पर रहने वाले लोगों से भी लुटेरों के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुना के युवक ने स्वयं को अविवाहित बताकर जबलपुर की युवती ने बनाए रिश्ते, अब शादी से इंकार
Leave a Reply