Nexzu Mobility ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Roadlark को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 42,000 रुपये रखी है। बता दें कि Nexzu Mobility बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल 100 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, आप इसे एक बार फुल चार्ज करके 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं, अगर बैटरी खत्म होती है तो आप इसे पैडल के जरिए चला सकते हैं। यानी यह टू-इन-वन साइकिल है।
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को मेड-इन-इंडिया के तहत बनाया गया है। इसमें डुअल बैटरी सिस्टम दिया गया है। इसमें प्राइमरी 8.7 Ah की हल्की और रीमूवेबल बैटरी दी गई है। वहीं, ग्राहकों को इसमें 5.2 Ah की सेकेंडरी इन-फ्रैम बैटरी भी मिलेगी। ग्राइक इसे अपने घर में नॉर्मल के जरिए चार्ज कर सकते हैं।
रफ्तार की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ लगा सकती है। इसमें डुअल वेंटिलेटेड डिस्क ब्रैक्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से यह बाइक आसानी से कंट्रोल में आ जाती है। इसके अलावा मुश्किल रास्तों पर बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल में रग्ड फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Nexzu Mobility ने लॉन्च की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली Electric Cycle
TCL ने भारत में लॉन्च किए 3 ट्रू वायरलेस ईयरबड
बजाज ऑटो ने शुरू की अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, कीमत का खुलासा
भारत में इलेक्ट्रिक कार के बाद अब बन रही इलेक्ट्रिक रोड..!
कोमाकी की एक और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत 95000 रुपए एक्स शोरूम
दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की शुरू हुई भारत में बुकिंग
Leave a Reply