पलपल संवाददाता, उज्जैन. मध्यप्रदेश में सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी चिकित्सा व्यवस्थाएं पूरी तरह से लडख़ड़ा गई है, कोरोना संक्रमण के बीच दूसरी बीमारियों से पीडि़त मरीजों को भटकाया जा रहा है, उज्जैन में एक महिला की तबियत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा कई बार एम्बुलेंस को फोन किया गया, काफी समय बीतने के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं आई तो व्यक्ति ने पत्नी को आक्सीजन लगाई और हाथ ठेले पर लिटाकर अस्पताल तक ले गया.
बताया गया है कि आगर मालवा के ग्राम सुसनेर निवासी छोटी बी उम्र 30 वर्ष को अस्थमा की शिकायत रही, जिसके चलते उनके पति इब्राहिम इलाज कराने के लिए उज्जैन अपने एक रिश्तेदार के घर आकर रुक गए, जहां पर छोटी बी की अचानक तबियत बिगड़ गई, इब्राहिम ने कई बार एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई, एम्बुलेंस आने की उम्मीद खत्म होने पर इब्राहिम ने आक्सीजन सिलेंडर व हाथ ठेला का जुगाड़ किया, इसके बाद आक्सीजन लगाकर पत्नी छोटी बी को हाथठेला पर लिटाकर अपने रिश्तेदार कल्लू के साथ निजी अस्पताल ले गए. इस मामले के तूल पकडऩे पर प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है, उनका कहना है कि ऐसी कोई घटना की कोई जानकारी नहीं है, एम्बुलेंस की जरुरत है तो कोरोना सेंटर पर कॉल किया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के उज्जैन में पाटीदार हॉस्पिटल में भीषण आग, 80 मरीजों को शिफ्ट किया, चार झुलसे
Leave a Reply