पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के बिगड़ते हालात को देखते हुए आज फिर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जिलों क ी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक के बाद फिर इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, जिसमें जबलपुर सहित कुछ जिलों में 22 अपे्रल तक इंदौर सहित कुछ जिलों में 19 अप्रेल तक लॉकडाउन लगाया गया है.
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में एक दिन में करीब पांच हजार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. बैठक के अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन निरंतर रहेगा.
इसी तरह बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी व जबलपुर शहर में 12 की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक तथा इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर व उज्जैन जि़ले के सभी नगरों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे बजे लॉकडाउन निरंतर रहेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की जि़ला आपदा प्रबंध समितियों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. इसको लेकर देर शाम तक आदेश जारी किया जाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दिन में 5 हजार केस आना चिंताजनक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मंडला से जबलपुर आई किशोरी को 20 दिन तक बंधक बनाकर रेप..!
एमपी के जबलपुर में दम्पति सहित दस कोरोना संक्रमितों की मौत..!
ट्रक से टकराई कार के परखच्चे उड़े, तीन की मौत, जबलपुर से इलाज कराकर लौट रहा था परिवार
जबलपुर में किसान की पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!
जबलपुर में पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, चालक की मौत
जबलपुर में युवक की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश..!
जबलपुर के इस क्षेत्र में बन रही हजारों लीटर कच्ची शराब, पुलिस की दबिश से मची भगदड़, देखें वीडियो
Leave a Reply