कोरोना मचा रहा कोहराम: फिर सामने आये रिकार्ड नये संक्रमित, 24 घंटों में 2624 लोगों की मौत

कोरोना मचा रहा कोहराम: फिर सामने आये रिकार्ड नये संक्रमित, 24 घंटों में 2624 लोगों की मौत

प्रेषित समय :10:29:12 AM / Sat, Apr 24th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं और कोरोना मरीज अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दे रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढऱ एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2624 लोगों की मौत हुई है

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 1 करोड़ 38 लाख 67 हजार 997 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 25 लाख 52 हजार 940 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 89 हजार 544 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का कहर बरकरार है. राज्य में शुक्रवार को 773 लोगों की महामारी से मौत हो गई, जो एक दिन में मौतों की सर्वाधिक संख्या है. वहीं इस दौरान 66,836 से ज्यादा केस भी सामने आए.

हालांकि राज्य के लिए राहत वाली बात ये है कि इस दौरान 74,045 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. इसके साथ ही राज्य में 6,91,851 सक्रिय मामले हैं. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,61,676 हो गई है. 34,04,792 लोग रिकवर हो चुके हैं और 63,252 मरीजों की जान जा चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका ने दिया भारत को झटका: कोरोना वैक्सीन का कच्चा माल देने पर लगायी रोक

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की सलाह, जल्द से जल्द लगवा लें कोरोना वैक्सीन

रक्षामंत्री राजनाथ के पास कोरोना का इलाज, बोले- रामायण पाठ करो, दवा का काम करेगा, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त होने वाली है भारतीय सेना, 99 फीसदी जवानों को लगा टीका

पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संकट पर उच्च स्तरीय बैठक, कहा- एकजुटता से ही कर सकते हैं मुकाबला

शेयर मार्केट में कोरोना इंपेक्ट से गिरावट, सेंसेक्स 48000 के नीचे बंद, निफ्टी 65 अंक टूटा

Leave a Reply