नई दिल्ली. दो दिन की लगातार गिरावट के बाद गुरुवार की तेजी बरकरार नहीं रख पाया शेयर बाजार और इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को फिर लाल निशान पर बंद हुआ.
दिनभर उतार-चढ़ाव के बीएएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.22 अंकों की गिरावट के साथ 47,878.45 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 64 अंक गिरकर 14,341के स्तर पर आज के कारोबार की समाप्ति की. इस दौरान निफ्टी 50 के 32 स्टॉक लाल निशान पर तो 18 हरे निशान पर बंद हुए.
इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला. आज यानी शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 47,876 पर खुला तो वहीं निफ्टी भी लाल निशान के साथ 14,338 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों के नुकसान के साथ 47,930.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.65 गिरकर 14,371.50 के स्तर पर था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: लगातर तीसरे दिन बढ़त पर हुआ बंद, सेंसेक्स 28 अंक चढ़ा
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 660 अंक मजबूत, निफ्टी ने 14,500 का स्तर हासिल किया
शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 460 अंक उछला, निफ्टी 14800 के पार हुआ बंद
शेयर मार्केट: 42 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी मजबूत
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 627 प्वाइंट लुढ़कर बंद, निफ्टी 14,700 के नीचे पहुंचा
Leave a Reply