पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में लॉकडाउन के चलते भले ही सबकुछ बंद हो लेकिन अवैध कारोबारियों के कारोबार आबाद है, वे खुलेआम अपने कारोबार को अंजाम दे रहे है, ऐसे ही एक रानीताल क्षेत्र में आबाद क्रिकेट के सट्टे पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा है, जहां पर पुलिस ने क्रिकेट का सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को हिरासत में लेकर लाखों रुपए के हिसाब का रजिस्टर, मोबाइल फोन बरामद किया है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वंदना नगर निवासी श्यामलाल केशरवानी रानीताल नवीन टेंट हाउस की गली में रहने वाले अपने ससुर लक्ष्मीकांत केशरवानी के घर पर अपने दोस्त मनीष केशरवानी के साथ मिलकर मोबाईल आइईपीएल क्रिकेट के सट्टे पर ग्राहकों के दांव लगवा रहा था, इस बात की सूचना मिलते ही क्र ाइम ब्रांच की टीम पहुंच गई और उक्त मकान की घेराबंदी कर दबिश दे दी.
जहां से मनीष केशरवानी उर्फ मनीष गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी न्यू जगदम्बा कालोनीए एवं श्यामलाल केशरवानी उम्र 45 वर्ष निवासी वंदना नगर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से रजिस्टर में कोडवर्ड में लिखे हिसाब के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि लाखों रुपए का खेल हो चुका है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 एनराईड मोबाईल, 5 कीपैड मोबाईल एवं नगद 1350 रूपये तथा 1 रजिस्टर जप्त करते हुये प्रकरण दर्ज कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा
ब्रिटेन की सट्टा कंपनी का दावा: कमला हैरिस हो सकती हैं अमेरिका की अगली राष्ट्रपति
Leave a Reply