दिल्ली से पन्ना जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

दिल्ली से पन्ना जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

प्रेषित समय :15:18:33 PM / Sun, Apr 25th, 2021

ग्वालियर. मजदूरों को लेकर दिल्ली से पन्ना जा रही एक बस ग्वालियर झांसी हाइवे पर कल्याण तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं.

मौके पर मौजूद सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना लगते ही आंतरी थाना प्रभारी अमित शर्मा मौके पर पहुंचे और बस से घायल मजदूरों को निकालकर प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया गया. इसके बाद दूसरी बस से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया. घटना शनिवार रविवार रात करीब डेढ़ बजे की है. दिल्ली से चलकर पन्ना जा रही धर्मेद्र बैनर की बस नंबर एमपी 07 पी 4007 ग्वालियर झांसी हाइवे पर कल्याणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

आंतरी थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि घटना में करीब 6 लोग घायल हुए हैं. जिनके मामूली चोटें आई हैं. घायलों को आंतरी अस्पताल में ही इलाज देकर सभी मजदूरों को दूसरी बस से उनके घरों तक भेज दिया गया. बस चालक के द्वारा ओवरटेक किए जाने के कारण हादसा हुआ है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मजदूरों से भरी बस जो दिल्ली से टीकमगढ़ जा रही थी, वह जौरासी घाटी पर पलट गई थी. जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई थी और 8 मजदूर घायल हुए थे. अब बस पलटने का यह दूसरा मामला फिर सामने आया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सरकार किसानों के सबसे बड़े आंदोलन को कुचलने के लिए अपना रही है सभी हथकंडे: राकेश टिकैत

जयपुर से लौट रहे मजदूरों को भिंड में दबंगों ने बस से उताकर पीटा, चीखते चिल्लाते रहे श्रमिक, नहीं पहुंची पुलिस

देश में बेकाबू हुआ कोरोना: तीन लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, दुनिया में सबसे ज्यादा

एमपी के टीकमगढ़ में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, हादसे में दो की मौत, कई घायल

दिल्ली से लौटने लगे प्रवासी मजदूर, बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन में नजर आयी भारी भीड़

Nexzu Mobility ने लॉन्च की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली Electric Cycle

बंगाल चुनाव पर सबसे बेहतर विश्लेषण है अजित वडनेरकर का....

Leave a Reply