नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 508.06 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,386.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 143.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,485 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में करीब 318.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,197.37 स्तर पर खुला था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 108.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,449.45 के स्तर पर खुला था.
बीते सत्र में 202.22 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार को कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 202.22 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,878.45 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 64.80 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,341.35 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में क्चस्श्व का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में करीब 216.86 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,863.81 स्तर पर खुला था. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 79.8 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,326.35 के स्तर पर खुला था. गुरुवार को कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 374.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,080.67 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 109.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,406.15 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में सेल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, पेज इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, वेदांता, टीवीएस मोटर, केनरा बैंक, आरबीएल बैंक अल्ट्राटेक सीमेंट मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, डाबर इंडिया, सिप्ला, ब्रिटानिया, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एचसीएल टेक, एयू स्माल फाइनेंस एलएंडटी फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा
अंबेडकर जयंती पर आज शेयर बाजार में नहीं कर सकेंगे कारोबार, कमोडिटी व फॉरेक्स मार्केट भी बंद
Leave a Reply