पमरे के कोटा वर्कशाप में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना पर डबलूसीआरईयू गरजी, किया प्रदर्शन

पमरे के कोटा वर्कशाप में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना पर डबलूसीआरईयू गरजी, किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :19:35:32 PM / Mon, Apr 26th, 2021

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के वेगन रिपेयर शॉप कोटा में कोविड-19 के नियमों का घनघोर उल्लंघन किया जा रहा था, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा लगातार इस बात पर विरोध जताया जाता, रहा लेकिन प्रबंधन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा था, जिस पर आज सोमवार को डबलूसीआरईयू नाराज हो गई और वर्कशाप में प्रदर्शन कर दिया.

बताया जाता है कि पिछले काफी समय से कोटा वर्कशाप में कोरोना नियमों का उल्लंघन कराकर कर्मचारियों को काम कराने मजबूर किया जाता रहा, यूनियन लगातार प्रबंधन से आपत्ति जताई रही, लेकिन प्रबंधन बात को अनसुना करता रहा, जिस पर यूनियन ने जोरदार प्रदर्शन शुरू किया और मुख्य कारखाना प्रबंधक को घर से मौके पर बुलाया और अपनी बात रखी.

डबलूसीआरईयू की यह है मांग

1. कारखाने के कार्यो में सोशल डिस्टेंसिनग के साथ कार्य कराया जाए.

2. स्टाफ को मास्क और सेनेटाइजर बंटवाया जाए.

3. जिस सेक्शन में कर्मचारी कोविड पॉजिटिव हो रहा है. उस सेक्शन को पूरी तरह सेनेटाईजर करने करेें.

4. यदि कोई कर्मचारी प्रशासन के पत्र आरटीपीसीआर करा रहा है. तो रिपोर्ट आने तक उसकी स्पेशल सीएल रहेगी.

इन सभी मांगों पर मुख्य कारखाना प्रबंधक ने सहमति जताई है और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है. प्रदर्शन में मुख्य रूप से यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान, शाखा सचिव अरविन्द सिंह, कमलेश मीणा, गौरव कश्यप, चेतराम मीणा, तुलसी यादव, राजेश शर्मा, स्वर्णजीत सहित रेलकर्मी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूरी सुरक्षा के साथ 50 फीसदी स्टाफ से कोटा मंडल में कराया जाए काम : डबलूसीआरईयू ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित

मराठा कोटा मामले की सुनवाई के दौरान SC की सख्त टिप्पणी, कितनी पीढिय़ों तक जारी रखेंगे आरक्षण

Leave a Reply