नई दिल्ली. भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर के चलते इटली ने भी भारत यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इटली के स्वास्थ्य मंत्री रोबेर्टो स्पेरंजा ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया कि ऐसे सभी बाहरी लोगों का इटली में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है, जो पिछले 14 दिनों में भारत में हो.
इटली ने अपने नागरिकों को भारत से वापस लौटने की अनुमति दी है, लेकिन उनके पास भारत से प्रस्थान के समय कोविड नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. साथ ही उनके आगमन पर भी कोविड की जांच होगी और उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन होना पड़ेगा.
इटली की सरकार ने पिछले 14 दिनों में भारत से इटली आए सभी लोगों से कहा है कि वे एहतियात के तौर पर अपनी जांच करवा लें. इटली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हमारे वैज्ञानिक नए इंडियन वेरिएंट की जांच कर रहे हैं. भारत में कोरोना को लेकर जो स्थिति बन रही है उसे देखते हुए सावधानी बरते जाने की अत्यधिक जरूरत है.
इससे पहले ब्रिटेन, फ्रांस, यूएई जैसे कई देश भी भारत में बढ़ते संक्रमण के चलते इस तरह के प्रतिबंध लागू कर चुके हैं. भारत में फिलहाल रोजाना 3 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी प्रतिदिन 2000 से अधिक है. ऐसे में कोई भी देश ये नहीं चाहता है कि भारत का संक्रमण उनके देश में फैले. इसी के मद्देनजर ये प्रतिबंध जैसे कदम उठाए जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल के कमरहाटी में भाजपा के पोलिंग एजेंट की मौत, निर्वाचन आयोग ने मंगाई रिपोर्ट
भारत-चीन के बीच जारी रहेगा सीमा विवाद, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा
एसबीआई की रिपोर्ट में दावा: 100 दिन बाद तक जारी रह सकती है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर
मानवाधिकार आयोग सख्त, चुनावों में कोरोना के उल्लंघन पर मांगी रिपोर्ट
चीन भरोसे के लायक नहीं, इसलिये ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका को साथ आना पड़ा: रिपोर्ट
Leave a Reply