भोपाल. Madhya Pradesh 10th 12th Board Exams 2021: भोपाल-एमपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विचार कर रहा है. 10वीं-12वीं की स्थगित परीक्षाओं को लेकर विचार किया जा रहा है. 12वीं कक्षा के एग्जाम के लिए सीबीएसई से मशविरा किया जा रहा है. विभिन्न विकल्पों पर विचार हो रहा है. 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को लेकर जल्द निर्णय होगा. कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फिलहाल 1 माह के लिए स्थगित हुई हैं. जल्द निर्णय को लेकर एमपी बोर्ड ने आदेश जारी किया. कक्षा 10वीं-12वीं के लिए दूसरे राज्यों से भी फीडबैक ले रहे हैं. स्कूल शिक्षा विभाग दूसरे राज्यों के शिक्षा मंडल और सीबीएसई से फीडबैक ले रहा है.
बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रैल से जबकि 12वीं की परीक्षाएं 01 मई से प्रस्तावित थी. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के परीक्षाएं अब जून महीने के पहले हफ्ते से शुरू होकर जून के अंतिम सप्ताह तक आयोजित होंगी. जिसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहले ही परीक्षा स्थगित किए जाने के संकेत दिए थे. कई शहरों में सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ा है. ऐसे में स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. अगर छात्र परीक्षा देने आएं और एक भी छात्र संक्रमित हुआ तो कई अन्य छात्रों और स्कूली स्टाफ के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ICSE ने की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल, 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द
सीबीएसई - 10वीं की परीक्षा नहीं होगी, जनरल प्रमोशन मिलेगा, 12वीं की परीक्षाएं टली
पीएम मोदी और शिक्षा मंत्री निशंक की बैठक खत्म, सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं टल सकती
एमपी में 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं जून माह तक टली, 8वीं तक के स्कूल 15 जून तक बंद
Leave a Reply