भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के चलते 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को जून माह तक टाल दिया है. वहीं प्रेक्टिकल की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है. साथ ही कक्षा 8वीं तक की कक्षाओं को 15 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. 0वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल और 12वीं की परीक्षाएं एक मई से शुरू होनी थी.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है. ऐसे में छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा. 17 अप्रैल से होने वाली प्रैक्टिकल की परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया गया है. छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपनी सुविधा के अनुसार 15 मई तक दे सकेंगे.
यह निर्णय लिया गया
- मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.
- 8वीं तक की स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
- प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए समय का बंधन समाप्त
- नवोदय को छोड़कर प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्टल बंद किए जाएंगे
- 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल और 12वीं की परीक्षाएं एक मई से शुरू होनी थी.
- 1 से 8वीं के छात्रों को दिया जाएगा जनरल प्रमोशन
कोरोना का असर: 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच नहीं चलेंगी बसें
मध्य प्रदेश में अब ऑटोरिक्शा में नहीं लगा सकेंगे म्यूजिक सिस्टम, संगीत बजाने पर परमिट होगा रद्द
मध्य प्रदेश की यह मंत्री बोलीं- फटे कपड़े पहनना होता है अपशकुन, संस्कारित लोग ऐसे कपड़े नहीं पहनते
मध्य प्रदेश के जबलपुर, इंदौर और भोपाल में एक दिन का लॉकडाउन लगेगा
मध्य प्रदेश में इस तारीख से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए खुल जाएंगे स्कूल
मध्य प्रदेश में कायाकल्प अवार्ड की घोषणा, पहले स्थान पर रहा जबलपुर का विक्टोरिया जिला अस्पताल
मध्य प्रदेश में एस्सार पावर 300 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी सौर ऊर्जा संयंत्र, दतिया जिले का चयन
Leave a Reply