नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ष्टक्चस्श्व की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर टाल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की। थोड़ी ही देर में निशंक इस बारे में कोई ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले कई नेता और राज्य सरकारें सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग कर चुके हैं। इनमें दिल्ली और पंजाब भी शामिल हैं।
4 मई से होनी हैं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से होनी हैं। बोर्ड की तरफ जारी शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम दो शिफ्ट में कराई जाएंगी, लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड के एग्जाम टाले जा सकते हैं। इससे पहले ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग कर चुकी है। एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा मंत्रालय को चि_ी लिखी गई है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं कमें 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे।
कई राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू
कोरोना से महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे में एग्जाम करवाना बड़ी चुनौती है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं।एमपीपीएसी की परीक्षाएं भी टाली गई हैं। स्थिति को देखते हुए कई और राज्य भी परीक्षाएं टालने का फैसला ले सकते हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ रहे हालात, प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
अब एमपी में स्नातक प्रथम, द्वितीय के कालेज स्टूडेंट जून में घर बैठकर देगें परीक्षाएं
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में लगी भीषण आग, सीएम ने बुलाई आपात बैठक, बोले- वन्य जीवों को नुकसान न हो
इंडिया-पाकिस्तान के बीच ढाई साल बाद आज से शुरू होगी सिंधु जल आयोग की बैठक
प्रदेश उपभोक्ता महासंघ की बैठक सम्पन्न, उपभोक्ता हित संरक्षण का संकल्प
Leave a Reply