नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर से निपटने में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने में मदद के लिए ब्रिटेन से जीवन रक्षक सहायता पैकेज की पहली खेप नई दिल्ली पहुंच गई है.
ब्रिटेन सरकार के सूत्रों ने बताया कि विदेशी राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय द्वारा भुगतान की गई आगामी खेप का प्रबंध इस सप्ताह के दौरान किया जा रहा है और इसमें 9 एयरलाइन कंटेनर लोड शामिल होंगे. इसमें 495 ऑक्सीजन संकेन्द्रक, 120 नॉन-इंवेजिव वेंटिलेटर और 20 मैनुअल वेंटिलेटर शामिल हैं.
सूत्रों ने कहा कि फिलहाल ध्यान तुरंत आवश्यक उपकरणों के निरंतर प्रवाह को तेज करने पर है. दीर्घकालिक अवधि में भारत में जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकारी विभागों, दोनों देशों के उच्चायोगों, ब्रिटेन में भारतीय मूल के समूहों के बीच चर्चा जारी है. सप्ताहांत में एफसीडीओ ने घोषणा की थी कि भारत सरकार के साथ चर्चा के बाद कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहयोग करने के लिए 600 से अधिक महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण भारत भेजे जाएंगे.
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि इस खतरनाक वायरस से जीवन को बचाने के लिए सैकड़ों ऑक्सीजन संकेंद्रक और वेंटिलेटर सहित महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण अब ब्रिटेन से भारत पहुंचने के रास्ते में हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ एक मित्र और साथी के रूप में इस कठिन समय में खड़ा है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने भारत को बहुत महत्वपूर्ण भागीदार बताया और सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की. जयशंकर ने फोन कॉल के बाद एक ट्विटर बयान में कहा कि हमने कोविड चुनौती के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करने के लिए हमारे सहयोग पर चर्चा की. साथ ही हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इटली ने लगाया भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध, अपने नागरिकों को दी लौटने की अनुमति
कोरोना संकट: भारत की मदद को आगे आये सुंदर पिचाई ने की 135 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड की घोषणा
मुसीबत में भारत ने की थी अमेरिका की सहायता, अब हमारी बारी: जो बाइडेन
भारत से यूएसए जाने वाली उड़ानों के किराये में तीन गुना वृद्धि, बाइडन की सलाह का है असर
भारत के लिए पाक पीएम की दुआएं, कहा- महामारी की वैश्विक चुनौती के खिलाफ एकजुट हों सभी देश
वायुसेना ने संभाला मोर्चा, ऑक्सीजन लेने के लिए सिंगापुर पहुंचे विमान, शाम तक भारत लौटेंगे
Leave a Reply