जबलपुर में पीडि़तों की शिकायत पर भले ही जांच का ड्रामा किया जाए, लेकिन डाक्टर की शिकात पर तत्काल दर्ज कर लिया प्रकरण

जबलपुर में पीडि़तों की शिकायत पर भले ही जांच का ड्रामा किया जाए, लेकिन डाक्टर की शिकात पर तत्काल दर्ज कर लिया प्रकरण

प्रेषित समय :19:47:01 PM / Thu, Apr 29th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में निजी अस्पताल में आक्सीजन की कमी से हुई मौत के मामलों में जिला प्रशासन से लेकर पुलिस तक जांच का ड्रामा किया जा रहा हो लेकिन निजी अस्पताल की एक शिकायत पर मरीज के परिजन पर जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया गया. मामला डाक्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का था.

                         बताया जाता है एक महिला स्वाति तिवारी अपने पिता भरत तिवारी का इलाज कराने के लिए 22 अप्रेल को नेपियर टाउन स्थित सिटी अस्पताल पहुंची, पिता को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते डाक्टर ने कोविड की आशंका व्यक्त करते हुए सीटी स्कैन कराने के लिए कहा, जिसपर स्वाति तिवारी बिफर गईओर उन्होने डाक्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद अस्पताल में पदस्थ अभिषेक चक्रवती ने ओमती थाना में एक लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होने कहा कि महिला स्वाति तिवारी अपनी महिला साथी के साथ पिता भरत तिवारी को लेकर अस्पताल आई थी, पिता को सांस लेने में तक लीफ रही, डाक्टर प्रदीप पटैल ने सिटी स्कैन कराने को कहा तो महिला ने वीडियो वायरल कर दिया, जिससे डाक्टर व अस्पताल की छबि धूमिल हुई है, पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी, वहीं सिटी अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच के नाम पर निर्धारित से भी अधिक शुल्क वसूला गया, जिसपर स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किए उसपर आगे क्या कार्यवाही की गई आज तक किसी को नहीं पता, आक्सीजन की कर्मी से मरीजों की मौत हो गई

 लाइट गुल होने से आक्सीजन का प्रेशर कम हो गया, जिससे महिला मरीज की जान चली गई, उस पर क्या कार्यवाही हुई कोई जानकारी नहीं लेकिन एक महिला द्वारा वीडियो वायरल करने पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के कहने पर प्रकरण दर्ज कर लिया. जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि जबलपुर में आमजन की परेशानियों, दिक्कतों को नजर अंदाज कर निजी अस्पतालों का ही पक्ष लेकर पीडि़तों पर कार्यवाही की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में लॉकडाउन में खुला रहा मसाज पार्लर, भोपाल, इंदौर के युवक-युवतियां पकड़े गए

एमपी के जबलपुर में एक मई से 6 अस्पतालों में 700 को लगेगा राहत का टीका

जबलपुर में सौतन के घर आते ही पत्नी ने की आत्महत्या..!

Leave a Reply